23 साल की वो लड़की फ्लाइट में अकेली थी, तभी उसे एक मैसेज मिला और फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था
woman receives a text from airline ground staff: अबु धाबी से मैनचेस्टर की फ्लाइट पकड़ने वो 23 साल की ब्रिटिश लड़की जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुँची तो उसे एक मैसेज मिला जिसने उसकी दिल की धड़कन बढ़ा दी। फिर उस लड़की ने उठाया ऐसा कदम जिसका नतीजा हैरान कर
ADVERTISEMENT
Woman receives a text from airline staff: एक महिला फ्लाइट में अकेले सफर कर रही थी। एयरपोर्ट पर जब वो फ्लाइट के लिए चैक इन करने जा रही थी तभी उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे पढ़कर महिला पसीना पसीना हो गई। उसे समझ में ही नहीं आ रहा था कि वो क्या करे। उसे ये बात भी पता चल गई कि ये मैसेज किसी और ने नहीं बल्कि उसी एयरपोर्ट के एक स्टाफ ने किया था। सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या था मैसेज में कि मुसाफिर महिला इस कदर हैरान परेशान हो गई।
साइबर क्राइम का सनसनीखेज किस्सा
ये बेहद अजीब किस्सा सामने आया है अबू धाबी एयरपोर्ट से। असल में ये सारा मामला एक तरह से साइबर क्राइम से ताल्लुक रखता है, जो अब एक बेहद आम बात हो गई है। असल में ऑनलाइन और ऑफलाइन अलग अलग दस्तावेज में लगाए गए फोन नंबर का बेजा इस्तेमाल अब ऐसा लगता है रोजमर्रा की बात हो गई है। अक्सर देखा जाता है कि ऐसे ही नंबरों को साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किया जाता है...और कई बार तो यहां तक देखा जाता है कि ऐसे ही नंबरों से प्रैंक कॉल करके लोग किसी के साथ मजाक करते हैं जो बेहद गंभीर नतीजे वाले होते हैं।
एयरपोर्ट पर मिला मैसेज
असल में ये किस्सा सामने आया अबू धाबी से, जहां मैनचेस्टर की उड़ना भरने जा रही 23 साल की हाना स्मिथर्स्ट को ऐसे ही हालात से सामना हुआ। असल में हाना जैसे ही अबू धाबी एयरपोर्ट पर पहुँची और फ्लाइट के लिए चेक इन करने की औपचारिकताओं को पूरा कर रही थी तभी अचानक उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उस मैसेज में लिखा था, हे, मैंने तुम्हें अबु धाबी में देखा है, इस मैसेज को पढ़कर हाना बुरी तरह चौंकी और रिप्लाइ किया कि ये नंबर आपको कहां से मिला। दूसरी तरफ से जवाब मिला कि ये नंबर उसे सिस्टम से मिला है। तब हाना ने उससे पूछा किस सिस्टम से, होटल से या फिर एयरपोर्ट से।
ADVERTISEMENT
मैसेज को पढ़कर जान निकल गई
उसके पास पलटकर मैसेज आया कि एयरलाइन, साथ में ये भी लिखा था कि परेशानी के लिए खेद है। अगर में आपको किसी भी तरह से परेशान कर रहा हूं तो आप मुझे ब्लॉक कर सकती हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस वक़्त फ्लाइट में बोर्डिंग कर रही हैं।
सारा रास्ता घबराहट रही
इतना पढ़ते ही हाना बुरी तरह से घबरा गई। वो फ्लाइट में चढ़ तो गई लेकिन सारे रास्ते घबराती रही कि फ्लाइट में ऐसा कौन है जो उसका पीछा कर रहा है। फ्लाइट में बोर्ड करने से पहले हाना ने ग्राउंड मैनेजर को अपनी परेशानी बताई और उनसे गुजारिश की कि वो इस बात की पड़ताल कर लें कि कहीं किसी ग्राउंड स्टाफ ने तो उसके साथ कोई मजाक तो नहीं किया।
ADVERTISEMENT
हाना की दुविधा
लेकिन इसके बाद भी हाना की घबराहट कम नहीं हुई। वो रास्ते भर हैरान और परेशान बनी रही। हालांकि थोड़ी ही देर में उसे एयरलाइंस के मैनेजर में इस बात का भरोसा दे दिया था कि फ्लाइट में ऐसा कोई नहीं है जिसके पास आपका नंबर है और वो आपके साथ कोई बदमाशी कर रहा हो। अब हाना के सामने दो रास्ते थे। या तो वो ऑफिशियल कंप्लेन करने करे या फिर उसी घबराहट के आलम में फ्लाइट पकड़कर मैनचेस्टर जाए।
ADVERTISEMENT
शिकायत के बाद चली गई नौकरी
ऑफिशियल कंप्लेन करने के लिए हाना को फ्लाइट छोड़कर वहीं रुकना पड़ता, वो हड़बड़ी में थी, कुछ देर सोचने के बाद उसने फ्लाइट पकड़ ली और घबराहट के आलम में ही मैनचेस्टर पहुँच गई। वहां पहुँचकर उसने क्रू मेंबर और पायलट से मुलाकात की इसके अलावा एतिहाद एयरवेज के अधिकारियों से भी संपर्क किया। तब हाना को पता चला है कि उनको मैसेज करने वाला शख्स वहीं था जिसने हवाई अड्डे पर आपका पासपोर्ट चेक किया था। उसका पता लगाकर उसे उसकी करतूत की सजा दे दी गई है और उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया है।
लेकिन इस घटना के बाद से हाना ने तय कर लिया कि अब वो जिंदगी में कभी भी एतिहाद की फ्लाइट पर कभी नहीं चढ़ेगी।
ADVERTISEMENT