भदोही में युवती की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर बनाया अश्लील, अब पुलिस का बड़ा एक्शन
Bhadohi news : भदोही जिले के औराई थाना इलाके में एक युवती के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट को हैक कर डाला अश्लील तस्वीरें.
ADVERTISEMENT
UP News : भदोही जिले के औराई थाना इलाके में एक युवती के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट को हैक कर उसमें अपलोड तस्वीर को छेड़छाड़ कर अश्लील बनाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के मंगेतर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी होने वाली पत्नी को बदनाम करने के इरादे से उसकी तस्वीरों और वीडियो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया है।
औराई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मदन लाल ने बताया कि 28 वर्षीय युवक ने 20 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस बाबत शिकायत की थी। युवक ने शिकायत में यह भी कहा कि एक खाते में पांच सौ रुपये भेजकर पूरा वीडियो देखने का संदेश भी सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर डाला गया है। युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी होने वाली पत्नी को जानबूझकर बदनाम करने के इरादे से यह हरकत की गयी है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। एसएचओ ने बताया कि शनिवार को संबंधित धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT