Yogi Adityanath News : 'ओवैसी तो एक मोहरा है, असली निशाना योगी है' Twitter पर लेडी डॉन की धमकी, दर्ज हुई FIR

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath News : 'ओवैसी तो एक मोहरा है, असली निशाना योगी है' Twitter पर लेडी डॉन की धमकी, दर्...
social share
google news

UP CM News : सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi) को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी किसी लेडी डॉन (Lady Don) के नाम से दी गई है. जिसके बाद यूपी की हापुड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ट्विटर पर धमकी देते हुए लिखा गया है कि...

ओवैसी तो एक मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है. भाजपा के सभी गाड़ियों पर तो आरडीएक्स (RDX) से हमला होगा...

LADY DON के ट्विटर हैंडल से आया मैसेज

इस मैसेज को यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया है. ये लिखा है कि अपनी टीम लगाओ दिल्ली मत देखो, योगी मारा जाएगा. इसी में आगे फिर से लेडी डॉन (lady don) नाम के ट्विटर हैंडल से अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ की जान खतरे में है.

ADVERTISEMENT

ये भी दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मेरठ निवासी सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मारने का प्रण ले चुकी है. एक और ट्वीट है जिसमें लिखा है कि योगी आदित्यनाथ सूरज नहीं देख पाएंगे, सीमा सिंह.. यूआई प्रदेश अध्यक्ष भीम सेना की मानव बम बनकर आ रही है. जोगी योगी का संहार करेगी.

इस मामले की शिकायत करने पर हापुड़ पुलिस ने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜