FACEBOOK पर LIVE पति ने खाया जहर, बचाने में पत्नी ने भी खा लिया, बीवी की मौत, पति गंभीर

ADVERTISEMENT

FACEBOOK पर LIVE पति ने खाया जहर, बचाने में पत्नी ने भी खा लिया, बीवी की मौत, पति गंभीर
social share
google news

बागपत से दुष्यंत त्यागी के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

UP News : पति को बचाने और समझाने में एक पत्नी की ही मौत हो गई. रिश्तों को बचाने की ये अजीब और दर्दनाक कहानी का अंत कैमरे के सामने हुआ. वो भी फेसबुक पर लाइव. मौत की ऐसी कहानी शायद ही पहले कभी किसी ने ऐसे लाइव देखी होगी.

दरअसल, यूपी के बागपत के एक कारोबारी ने टैक्स सिस्टम से हुए नुकसान की वजह से फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लेते हैं. फिर उन्हें बचाने में जुटी उनकी पत्नी जब असफल होती हैं तो समझाने के लिए खुद ही बचे हुए जहर को खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पत्नी की ही पहले मौत हो गई. जबकि कारोबारी पति की हालत नाजुक बनी हुई है.

ADVERTISEMENT

बागपत के बड़ौत का है मामला

Crime News in Hindi : ये मामला है बागपत के बड़ौत शहर का. यहां जूते के थोक कारोबारी राजीव तोमर रहते हैं. परिवार में पत्नी पूनम और दो बेटों विपुल और रिदम हैं. इनकी बावली रोड पर जूते की दुकान है. परिवार के मुताबिक, कुछ महीनों से इनका कारोबार ठीक नहीं चल रहा था. इस वजह से काफी कर्जा भी हो गया था. टैक्स सिस्टम की वजह से भी इन्हें काफी नुकसान होने का दावा किया जा रहा है.

इस वजब से मानसिक तौर पर वो काफी परेशान हो चुके थे. इसलिए वो चुपके से जहर की पुड़िया खरीद ले आए. इसके बाद मंगलवार 8 फरवरी की दोपहर 12 बजे फेसबुक पर लाइव हुए. लाइव वीडियो करते ही उनकी पत्नी वजह पूछने लगती हैं.

ADVERTISEMENT

तो वो कहते हैं कि अब तू तो मान ले मेरी बात. सरकार तो मानती नहीं है. इसके बाद कैमरे के सामने ही राजीव जहर की पुड़िया को फाड़कर मुंह में डाल लेते हैं. उनकी पत्नी ये देख तुरंत मुंह से जहर निकालने लगती हैं. लेकिन फिर भी राजीव तुरंत जहर के साथ पानी भी पी लेते हैं.

ADVERTISEMENT

देखें पूरा वीडियो :

मेरा शरीर जाएगा, आत्मा यहीं रहेगी : राजीव

Facebook Live Suicide : आंखों के सामने पति को जहर खाता हुआ देखकर पत्नी को रहा नहीं जाता है. इसलिए पत्नी भी जहर वाली पुड़िया लेकर खुद भी खा लेती हैं. वहीं, लाइव वीडियों में राजीव कहते हैं कि ये सिस्टम कारोबारियों के हित में नहीं है. मेरा शरीर मर जाएगा, लेकिन आत्मा यहीं रहेगी. मेरा और मेरे बच्चों का क्या होगा. यह भगवान जाने.

ये कहते हुए वो फर्श पर गिर जाते हैं. बताया जाता है कि जहर खाने से दोनों पति-पत्नी बेहोश हो जाते हैं. दोनों को तुरंत अस्पताल में ले गए. जहां इलाज के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया. वहीं, राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए ICU में भर्ती किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜