'मैं हिंदू धर्म को बर्बाद कर दूंगा, नरेन्द्र मोदी को भी मार दूंगा' : एक वेबसाइट पर कमेंट कर मिली धमकी, जांच शुरू
Hinduism website threat : महाराष्ट्र में हिंदुत्व से संबंधित एक वेबसाइट पर कमेंट कर भारत में बम विस्फोट करने व पीएम नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT
PM Threat News : महाराष्ट्र में हिंदुत्व से जुड़ी एक वेबसाइट पोर्टल पर कमेंट करके एक बड़ी आतंकवादी घटना की धमकी दी गई है. इसमें कमेंट करके लिखा गया है कि… ‘‘मैं भारत में बड़ा बम विस्फोट करने की योजना बनाऊंगा। मैं आतंकवादी संगठनों को आर्थिक रूप से मदद दूंगा...मैं हिंदू धर्म को बर्बाद कर दूंगा। मैं नरेन्द्र मोदी को भी मार दूंगा।’’ अब इस मामले में पुुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
आखिर क्या है पूरा मामला
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में हिंदुत्व से संबंधित एक वेबसाइट पर दर्ज की गई एक टिप्पणी में एक व्यक्ति ने भारत में बम विस्फोट करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वेबसाइट पर छह अगस्त को कथित तौर पर टिप्पणी करने वाले एम ए मोखीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत यहां अलंकार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि पुणे जिले के रहने वाले राहुल दुधाने हिंदुत्व से जुड़े तथ्यों से संबंधित एक वेबसाइट का संचालन करते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छह अगस्त को दुधाने अपने बेटे के इलाज के लिए यहां एक निजी अस्पताल गए। उन्होंने बताया कि अपनी वेबसाइट खंगालते वक्त दुधाने को उस पर एम ए मोखीम नामक व्यक्ति की टिप्पणी मिली जिसमें लिखा हुआ था, ‘‘मैं भारत में बड़ा बम विस्फोट करने की योजना बनाऊंगा। मैं आतंकवादी संगठनों को वित्त पोषण दूंगा...मैं हिंदू धर्म को बर्बाद कर दूंगा। मैं नरेन्द्र मोदी को भी मार दूंगा।’’
इसके बाद दुधाने ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया तथा उन्हें इस टिप्पणी के बारे में सूचना दी। पुलिस उपायुक्त (तृतीय जोन) सुहैल शर्मा ने बताया कि वेबसाइट पर यह टिप्पणी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामला दर्ज कर लिया है। जिस आईपी एड्रेस से टिप्पणी की गयी है वह भारत से बाहर का लगता है और हम जांच कर रहे हैं।’’ (INPUT " PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT