फेसबुक पेज हैक कर अपलोड कर रहे PORN VIDEO, डेढ़ लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर्स, एडमिन ने साइबर क्राइम में दर्ज कराई एफआईआर

ADVERTISEMENT

फेसबुक पेज हैक कर अपलोड कर रहे PORN VIDEO, डेढ़ लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर्स, एडमिन ने साइबर क्राइम म...
social share
google news

सोशल मीडिया पर आजकल साइबर हैकर्स की नजर है. खासतौर पर हैकिंग के शिकार वो हो रहे हैं जिनके सोशल मीडिया पर हजारों या लाखों फॉलोवर्स हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1.57 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स वाले फेसबुक पेज को हैक कर लिया गया. अब इस फेसबुक पेज पर लगातार पोर्न वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं.

इस बारे में जानकारी मिलने पर फेसबुक पेज के एडमिन ने गोरखपुर के कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने साइबर क्राइम की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन साइबर हैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

स्थानीय सामाजिक मुद्दों को उठाने वाला फेसबुक पेज हुआ हैक

ADVERTISEMENT

फाइनल रिपोर्ट नाम से फेसबुक पर एक पेज है. इसके एडमिन गोरखपुर के मीडियाकर्मी राकेश कुमार मिश्र है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जुलाई को अचानक फेसबुक पेज के एडमिन से उन्हें हटा दिया गया. इसके बाद फेसबुक पर अश्लील फोटो डाली गई. अब लगातार पोर्न वीडियो अपलोड की जा रही है. इस वजह से फेसबुक पेज से जुड़े लोग लगातार नाराजगी जता रहे हैं.

इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को किया जा रहा हैक

ADVERTISEMENT

साइबर एक्सपर्ट किसलय चौधरी बताते हैं कि फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट लगातार हैक किए जा रहे हैं. खासतौर पर उन लोगों के अकाउंट और फेसबुक पेज हैक हो रहे हैं जिनके हजारों या लाखों की संख्या मे फॉलोवर्स हैं. साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि कमजोर पासवर्ड हैकिंग का सबसे प्रमुख कारण है.

ADVERTISEMENT

दरअसल, लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड कई बार 12345 या फिर अपना मोबाइल नंबर ही रख लेते हैं. इसके अलावा अपने बर्थडेट से या फिर नाम से जुड़ा कोई पासवर्ड रखते हैं. जिसे आसानी से हैक कर लिया जाता है. इसके अलावा भी साइबर हैकर्स फिशिंग ईमेल या अन्य तरीके से हैकिंग कर रहे हैं.

इसके बाद वो हजारों-लाखों फॉलोवर्स के जरिए अपने प्रोडक्ट या वीडियो को हिट कराकर कमाई कर रहे हैं. इसलिए सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें. कोशिश ये करें कि पासवर्ड में कुछ स्पेशल कैरेक्टर जरूर रखें.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜