आपकी उंगली का एक इशारा, आपकी ज़िंदगी कर सकता है बर्बाद

ADVERTISEMENT

आपकी उंगली का एक इशारा, आपकी ज़िंदगी कर सकता है बर्बाद
social share
google news

आप जब भी अपने साइबर की दुनिया में आए तो अपनी उंगुलियों पर काबू रखें क्योंकि आपकी उंगुली का एक इशारा आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। यहां पर उंगली के इशारे का मतलब आपके स्मार्ट फोन, लैपटॉप या फिर पीसी पर आने वाले किसी लिंक से है। बिना सोचे समझे अगर आपने ये लिंक क्लिक कर दिया तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है।

इसलिए जब भी आपको कोई लिंक भेजा जाए उसको बहुत सोच समझ कर क्लिक करें क्योंकि साइबर अपराधी इन दिनों लिंक भेजकर ना आपके पैसों पर हाथ साफ कर रहे हैं बलकि आपकी इज्जत आबरु को तार-तार करने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं।

हर रोज ऐसे साइबर क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं जो अलग-अलग तरीकों से लोगों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे बना रहे हैं। सबसे ताजा मिसाल है ग़ाज़ियाबाद की जहां पर पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

ADVERTISEMENT

इस साइबर अपराधी को गाजियाबाद पुलिस ने युवतियों का फोन हैक करके उनकी प्राइवेट फोटो चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवतियों को ब्लैकमेल करता था।

गाजियाबाद की साइबर सेल ने आरोपी को ग़ाज़ियाबाद के मोहन नगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद शाद नाम के इस शख्स ने कई लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग की वारदात को अंजाम दिया है।

ADVERTISEMENT

आरोपी मोहम्मद शाद ने पूछताछ में बताया कि वह एक वेबसाइट का इस्तेमाल करता था। इस वेबसाइट की मदद से वो लिंक भेजा करता था । ये लिंक ज्यादातर वो लड़कियों को भेजता था। मोहम्मद शाद ये लिंक ज्यादातर लड़कियों के इंस्टाग्राम,टविटर या फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेजता था ।

ADVERTISEMENT

FACEBOOK फ्रेंड की अश्लील वीडियो बना, लड़की से लूटे 3.5 किलो सोना, 15 किलो चांदी,1 करोड़ रुपये, और बन गया 'गोल्डन बाबा'

जो भी उस लिंक को क्लिक करता था और अपना यूजर नेम पासवर्ड डालता था उसके पास उसी व्यक्ति की सोशल मीडिया आईडी का यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाता था । इसके बाद मोहम्मद शाद सामने वाली लड़की या आदमी के सोशल मीडिया एकाउंट में लॉगइन कर उसकी प्राइवेट फोटो अपने पास डाउनलोड कर लेता था और फिर कोई भी नई आईडी बनाकर उसके पास फोटो भेजकर उसका मानसिक उत्पीड़न करता था।

ज्यादातर ये लड़कियों को निशाना बनाता था और उनसे बदले में उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर भेजने की मांग करता था।

पुलिस ने बहराइच के रहने वाले मोहम्मद शाद को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन बरामद कर लिया है जिसमें तमाम फोटो और वीडियो मौजूद हैं जिनके ज़रिये लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था।

पुलिस अब ऐसी लड़कियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं जो मोहम्मद शाद की ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी हैं । पुलिस को उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लड़कियां अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए सामने आएंगी।

सोशल मीडिया के जरिए बनाया 300 लड़कियों को शिकार संबंध बनाकर ब्लैकमेल कर वसूलता था रुपये

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜