ब्लैकमेलिंग की वारदात से मिली सीख, मिनट भर भी अपना लैपटॉप किसी के भरोसे मत छोड़ देना!
Police arrested 8 year old friend for blackmailing
ADVERTISEMENT
दिल्ली से संवाददाता हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट
दरअसल दक्षिण दिल्ली के सी आर पार्क में रहने वाले एक शख्स के घर पर एक लिफाफा आया। उसने जब वो लिफाफा खोला तो उसमें उसे एक पेन ड्राइव मिली और एक धमकी भरा लैटर भी मिला। जब लिफाफा पाने वाले शख्स ने पेन ड्राइव चलाकर देखी तो भौंचक्का रह गया। उस पेन ड्राइव में उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड के निजी पलों की वीडियो और तस्वीर थी जो उसके अलावा किसी के पास नहीं थी।
उसको समझ ही नहीं आ रहा था कि ये तस्वीर और वीडियो आखिर लीक हुए तो कैसे हुए। पेन ड्राइन के साथ ही जो चिट्ठी मिली थी उसमें लिखा गया था कि अगर वो 10 लाख रुपए पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में बताई जगह पर नहीं देगा तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
इस धमकी और पेन ड्राइव के वीडियो देखने के बाद उस लड़के के पसीने छूट गए और वो भागाभागा तुरंत सीआर पार्क थाने पहुंच गया और वहां उसने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी।
पीड़ित की शिकायत पर सीआर पार्क थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली और 5 टीमों को इस आरोपी को पकड़ने के लिए लगा दिया। एनवलप के अंदर एक पेपर पर लिखा गया था कि लक्ष्मी नगर फ्लाईओवर में लाल रंग के बैग में 10 लाख रुपए फ्लाईओवर के ठीक नीचे सुनसान जगह पर तय वक्त पर रखना है।
ADVERTISEMENT
इसके बाद पुलिस ने लड़के को वही करने को कहा जैसा कि लेटर में लिखा गया था। पीड़ित से एक लाल रंग का बैग जिसमें कुछ कपड़े और दूसरी चीजें रखवा दी गई। ये चीजें तय वक्त पर फ्लाईओवर की उसी जगह रखी गईं जहां ब्लैकमेलर ने बोला था। पुलिस की टीम ने आसपास के पूरे इलाके में पहले ही ट्रैप लगा दिया था।
ADVERTISEMENT
इसके बाद रात के करीब 12 बजे एक शख्स लाल रंग की गाड़ी में वहां पहुंचता है वहां उस शख्स ने पहले आसपास के इलाके का जायजा लिया । जब उसने देखा कि कोई नजर नहीं आ रहा है तो वह गया और उसने बैग उठा लिया जैसे ही वह बैग उठाकर वहां से जाने वाला था कि पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़ में आए शख्स का नाम समीर था और वह गुड़गांव के एक कंपनी में काम करता है।
ब्लैकमेलर की शक्ल देखकर हैरान था पीड़ित
पीड़ित ने भी समीर को तुरंत पहचान लिया क्योंकि दोनों करीब सात आठ साल से एक दूसरे के दोस्त हैं और गुड़गांव में आसपास की कंपनी में काम करते हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक बार वह पीड़ित के साथ ग्रेटर कैलाश-2 के M ब्लॉक के एक कैफे में बैठा हुआ था उस वक्त पीड़ित का लैपटॉप उससे ऑन छूट गया था और मौका देखकर उसने पीड़ित के डाटा को एक पेन ड्राइव में कॉपी कर लिया था।
आरोप है कि इसी दौरान वीडियो कॉपी हो गई थी जो पीड़ित और उसके गर्लफ्रेंड की थी। और इसी वीडियो का लाभ उठाकर आरोपी अपने दोस्त को ब्लैकमेल करने की साजिश रख रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ऐशो आराम की जिंदगी जिंदगी जीने की आदत पड़ गई थी और उसके ऊपर इसकी वजह से कुछ लोन हो गए थे जिसे वह उतार नहीं पा रहा था जिसके बाद उसके मन में यह आइडिया आया तो इस तरीके से अपने दोस्त को ब्लैकमेल कर पैसे ले सकता है और अपने तमाम कर्जा उतार सकता है।
फौजी दोस्त ने गिफ्ट में दिया था ग्रेनेड चिमटे से खींच रहा था पिन, ग्रेनेड फटा बाप-बेटी की मौतदोस्त की बातों में आ BMW की कार चुरा ली, लेकिन पुलिस की एक लठ ने सारी पोल खोल दी डिप्रेशन वाले एप पर करता था लड़कियों से दोस्ती फिर ब्लैकमेल कर मंगवाता था उनकी नंगी तस्वीरेंADVERTISEMENT