डिप्रेशन वाले एप पर करता था लड़कियों से दोस्ती फिर ब्लैकमेल कर मंगवाता था उनकी नंगी तस्वीरें

ADVERTISEMENT

डिप्रेशन वाले एप पर करता था लड़कियों से दोस्ती फिर ब्लैकमेल कर मंगवाता था उनकी नंगी तस्वीरें
social share
google news

शहादरा जिले की साइबर सेल को इंडोनेशिया की एक लड़की ने ईमेल कर शिकायत की थी कि उनके इलाके में रहने वाला एक शख्स उसको ब्लैकमेल कर रहा है। उसके पास लड़की की अश्लील तस्वीरें थीं और उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर वो उससे और भी तस्वीरों की मांग कर रहा था। इस शिकायत पर साइबर सेल ने अपनी तफ्तीश शुरु की। लड़की ने जो मोबाइल नंबर बताया था वो बंद था। हालांकि पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकालने के बाद आखिरकार उस शख्स को ढूंढ निकाला जो उस लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था।

पुलिस ने दिलशाद गार्डन इलाके में छापेमारी कर 21 साल के जतिन भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जतिन ने बताया कि वो एक ऐसे एप से जुड़ा हुआ था जिस पर ज्यादातर ऐसे लोग जुड़े हुए हैं जो बेहद डिप्रेशन में रहते हैं, उनकी ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव चल रहा हो । पैसे की भी बहुत ज्यादा परेशानी हो या फिर कोई बीमारी से परेशान हो। ऐसे लोग इस एप पर जुड़ते थे। इस एप का नाम था TALK LIFE APP। इस एप से ही कई लड़कियां भी जुड़ी हुई थीं जो किसी न किसी वजह से अपनी जिंदगी में परेशानी के दौर से गुजर रही थीं।

एप में जुड़ने वाली ज्यादातर लड़कियां दक्षिण एशियाई देशों से थी। जतिन ने ऐसी ही कई लड़कियों से दोस्ती करना शुरु किया जो अपनी जिंदगी में पैसे की तंगी से जूझ रही हों । जतिन उनके साथ दोस्ती करता । धीरे-धीरे वो उनका विश्वास जीतता और इसके बाद उनसे उनका नंबर लेने के बाद वाट्सएप पर बातें किया करता था। जतिन करीब ऐसी 15 लड़कियों के संपर्क में था जो दक्षिण एशिया के अलग-अलग देशों से थी। जतिन इन लड़कियों को हर महीने दो सौ से तीन सौ डॉलर देने का वायदा किया करता था।

ADVERTISEMENT

बदले में वो उन लड़कियों से उनकी नंगी तस्वीरें और वीडियो मांगा करता था। पैसों के लालच की वजह से कई लड़कियां राजी हो गईं और उन्होंने अपनी नंगी तस्वीरें जतिन को भेजीं। एक बार जब जतिन के पास तस्वीरें आ जाती तो ये उस लड़की से और तस्वीरें भेजने को कहता था। जब लड़की जतिन से पैसे मांगती तो जतिन उन लड़कियों को ब्लैकमेल करना शुरु कर देता। वो लड़कियों को धमकी देता कि अगर वो और तस्वीरें उनको नहीं भेजेंगी तो वो सारी नंगी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल देगा।

जतिन की इस ब्लैकमेलिंग से लड़की डर जाती और वो जतिन को और भी तस्वीरें भेजती लेकिन जतिन की डिमांड बढ़ती जाती। ऐसा ही कुछ जतिन ने इंडोनेशिया की एक लड़की के साथ किया जिसके बाद जतिन के ब्लैकमेल से तंग आकर उसने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस को कर दी। दिल्ली पुलिस ने जब शुरुआती तफ्तीश की तो उन्हें पता चला कि ये मामला शहादरा जिले का है और मामले को शहादरा पुलिस की साइबर सेल को ट्रांस्फर कर दिया गया। जांच में पता जतिन अब तक तीन लड़कियों से उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो मंगाकर उनको ब्लैकमेल करने में लगा हुआ था।

ADVERTISEMENT

शहादरा पुलिस ने बेहतरीन तफ्तीश कर जतिन भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। अपनी निजी ज़िंदगी में भी जतिन बेहद अजीब किस्म का लड़का है। जतिन के मां-बाप के मुताबिक वो महीनों तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलता । उसकी मां सुबह शाम खाना उसके कमरे में पहुंचा दिया करती थी। छह साल से उसने अपने पिता से बात नहीं की है । सबसे चौंकाने वाली बात ये कि जतिन साल में केवल एक बार ही नहाया करता था और वो भी अपने जन्मदिन के मौके पर।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜