पाकिस्तान की इस महिला विधायक का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर आया ये जवाब

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की इस महिला विधायक का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर आया ये जवाब
social share
google news

Pakistan News : पाकिस्तान की महिला विधायक सानिया आशिक़ (Sania Ashiq) का कथित रूप से अश्लील वीडियो का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया.

हालांकि, सानिया आशिक़ ने पहले ही ये दावा कर दिया था कि वीडियो में दिखने वाली लड़की उनके जैसी दिखती तो है लेकिन असल में वो नहीं हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उस वीडियो को उनके ही नाम पर वायरल किया जा रहा है.

26 अक्टूबर को FIA से की थी शिकायत

ADVERTISEMENT

Pakistan Sania Ashiq News: इस मामले में महिला नेता ने पुलिस में शिकायत की. पाकिस्तान की साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने वीडियो लीक करने के मामले में एक आरोपी को अब गिरफ्तार करने का दावा किया है.

हालांकि, मामला काफी संवेदनशील होने की वजह से पाकिस्तान पुलिस की तरफ से इसमें कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इस संबंध में महिला विधायक सानिया आशिक़ ने 26 अक्टूबर को ही फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) को शिकायत दी थी. इस केस की शिकायत की कॉपी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.

ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Sania Ashiq Viral Video : अपने आरोपी सानिया आशिक़ ने दावा किया था कि सोशल मीडिया पर कई दिनों से उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में दिखने वाली महिला वो नहीं हैं. लेकिन वो हूबहू मेरी तरह दिख रही है.

इसलिए उसे मेरे नाम से ही अश्लील वीडियो को होने का दावा करता हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. महिला विधायक ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार से भी की है.

लाहौर से हुई गिरफ्तारी

Sania Ashiq : पाकिस्तान मीडिया से आई खबर के अनुसार, पंजाब प्रांत की पुलिस और FIA ने इस केस की जांच की थी. उस जांच के आधार पर FIA ने लाहौर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी की पहचान नहीं बताई है.

पुलिस ने अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं किया है कि वीडियो में दिखाई देने वाली महिला कौन है? एजेंसी की तरफ से बयान जारी किया गया है कि जिसमें कहा गया है कि, हमने नई FIR दर्ज की है. इस आधार पर एक व्यक्ति के बारे में आगे जांच की जा रही है. वहीं, इस मामले में पाकिस्तानी महिला विधायक ने ये भी दावा किया है कि उन्हें लगातार धमकी भी मिल रही है.

कौन हैं सानिया आशिक?

Who is Sania Ashiq : सानिया आशिक़ पाकिस्तान की काफी चर्चित विधायक हैं. वो अक्सर अपने इलाक़े के गरीब तबके से जुड़े मामलों को उठाती रहतीं हैं. हाल में ही उन्होंने एक बच्चे को इंसाफ दिलाने का मामला उठाया था.

सानिया आशिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की सदस्य हैं. पंजाब प्रांत के तक्षशिला विधानसभा क्षेत्र से मेंबर ऑफ प्रोविंशियल (MPA) हैं. जैसे इंडिया में विधायक यानी MLA होते हैं वैसे ही पाकिस्तान में MPA होते हैं. इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की काफी करीबी कहा जाता है.


सानिया आशिक़ पाकिस्तान की काफी चर्चित विधायक हैं. वो अक्सर अपने इलाक़े के गरीब तबके से जुड़े मामलों को उठाती रहतीं हैं. हाल में ही उन्होंने एक बच्चे को इंसाफ दिलाने का मामला उठाया था. सानिया आशिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की सदस्य हैं.

पंजाब प्रांत के तक्षशिला विधानसभा क्षेत्र से मेंबर ऑफ प्रोविंशियल (MPA) हैं. जैसे इंडिया में विधायक यानी MLA होते हैं वैसे ही पाकिस्तान में MPA होते हैं. इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज की काफी करीबी कहा जाता है.

FACEBOOK पर दोस्ती कर NUDE VIDEO CALL करने वाली लड़की कौन है और कैसे करती है ब्लैकमेल, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜