Facebook Account हैक हो जाए तो क्या करें, पुलिस ने जारी की गाइडलाइंस
online fraud. chandigarh police issue directions. dos and dont. police taught how to aware while using facebook.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों के लिए पुलिस ने गाइडलाइंस जारी की है. शहर में लगातार बढ़ रही ऑनलाइन ठगी के मामलों को ध्यान में रखकर पंचकूला पुलिस ने पहल करते हुए लोगों को जागरूक करने के मकसद से गाइडलाइन जारी है। पुलिस का कहना है कि कई प्रोफाइल बनाने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.. लोग जागरूक होकर इससे अपना बचाव कर सकते हैं।
Facebook पर एक्टिव हो तो ध्यान रखो
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी पैसों की धोखाधड़ी करने के लिए फेसबुक पर दो तरीके से फेसबुक प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी करते हैं..पहला, फेसबुक यूजर्स का फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसके जरिये यूजर के परिचितों (दोस्तों और रिश्तेदारों) से फेसबुक मेसेंजर के माध्यम से संदेश भेजकर , कई अन्य लोगों को बीमार या अस्पताल में परिवार का सदस्य भर्ती बताकर या कोई अन्य मजबूरी बताकर रुपये मांगते है। फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने के लिए यूजर्स के ही फोटोग्राफ को साइबर अपराधी चुराते हैं , फिर प्रोफाइल बनाकर उसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
ठगी का दूसरा तरीका
पुलिस ने ठगी का दूसरा तरीका बताया... अपराधी आपकी फेसबुक प्रोफाइल को हैक करके फेसबुक मेसेंजर के माध्यम से संदेश भेजकर रिश्तेदारों व कई अन्य लोगों को बीमार या अस्पताल में भर्ती बताकर या कोई अन्य मजबूरी बताकर रुपये मांगते हैं। यूजर के प्रोफाइल को यूज करते हैं। यूजर को जानकारी भी नहीं मिलती है। इस प्रकार के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
ADVERTISEMENT
Facebook Messanger से कोई पैसे मांगे तो न दें.
ADVERTISEMENT
अगर कोई व्यक्ति आपको फेसबुक मेसेंजर के माध्यम से किसी भी पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, या किसी वालेट में पैसे ट्रांसफर करने को कहे तो उसे पैसे नहीं दें। इसकी सूचना तुरंत साइबर क्राइम की रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नंबर (155260) पर काल करके दें। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई ठगी हो जाती है तो तुरंत 155260 पर काल करें..
Facebook Account को हैक होने से ऐसे रोकें
फेसबुक अकाउंट को हैक करने से बचने के तमाम उपाय हैं.. पहला फेसबुक प्रोफाइल अकाउंट का पासवर्ड समय-समय बदलते रहें। पासवर्ड मजबूत करेक्टर से बनाएं, अपने पासवर्ड में यूनिक सिंबल, नंबर, लोअर केस लेटर का बनाएं।
2. किसी भी अनजान स्थान पर अपना फेसबुक अकाउंट ना खोलें। अपनी फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी और लॉग इन पर जाकर चेक करते रहें कि आपका एकाउंट किसी डिवाइस पर कहां लाग इन है। अगर किसी अनजान जगह पर लॉग इन है तो उसको लॉग आउट करें और अपनें फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल लें।
3. अगर आप किसी कैफे या किसी अन्य कंप्यूटर पर अपना अकाउंट लाग इन करते हैं तो अपने पासवर्ड को सेव ना करें । काम करने के बाद उचित तरीके लॉगआउट करें ।
तो ये तरीके तो है कि अपने facebook account को हैक होने से कैसे बचाएं लेकिन हमें फर्जी fb account से भी बचना है.. अगर बन जाए तो क्या करें.
1. अपने फेसबुक अकाउंट को पब्लिक न करें। अपने अकाउंट का प्रोफाइल लॉक करके रखें।
2. अपनी फ्रेंड लिस्ट को प्राइवेट रखें उसको पब्लिक ना करें।
3. अगर किसी शख्स का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया है, उसे असली फेसबुक पर इस फर्जी अकाउंट के बारे में पोस्ट कर जानकारी साझा करनी चाहिए।
ADVERTISEMENT