विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले को कोर्ट से मिली जमानत
VIRAT DAUGHTER VIRUSHKA VIRAT KOHLI की बेटी को TWITTER पर RAPE की धमकी देने वाले को MUMBAI की COURT ने दी जमानत, HYDERABAD से हुआ था गिरफ्तार VISIT CRIME TAK FOR MORE CRIME NEWS
ADVERTISEMENT
VIRAT KOHLI DAUGHTER VIRUSHKA
अकुबथिनी ने बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत याचिक लगाई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए उसे जमानत दे दी गई। IIT से पास आउट अकुबथिनी के वकील ने कोर्ट के सामने कई तरह की दलीलें रखीं । अकुबथिनी के वकील ने कोर्ट को बताया कि वो बेहद ही टेलेंट्ड इंसान है। अभी तक इस बात की जांच नहीं हो पाई है कि जिस एकाउंट से टिव्ट किया गया वो अकुबथिनी का था या नहीं।
अगर मान भी लिया जाए कि वो टिव्टर अकाउंट अकुबथिनी का था तो ये कैसे साबित होता है कि वो टिव्ट अकुबथिनी ने ही किया हो, हो सकता है कि टिव्ट करने वाला कोई और हो। वकील ने कहा कि अकुबथिनी पर टिव्ट करने का आरोप लगा है लेकिन इसको साबित करने के लिए अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया है।
ADVERTISEMENT
वकील ने कोर्ट से कहा कि साइबर हैकिंग के इस जमाने में अकुबथिनी का टिव्टर हैंडल किसी ने हैक कर लिया हो और उसके बाद अकुबथिनी का कैरियर तबाह करने की कोशिश से वो टिव्ट किया गया हो। उनका कहना था कि जैसे ही वो टिव्ट वायरल हुआ उसको डिलीट कर दिया गया ये बात साफ तरह से बताती है कि उसको नुकसान पहुंचाने के लिए अकुबथिनी के नाम से वो टिव्ट किया गया।
वकील का ये भी कहना था कि पुलिस ने अकुबथिनी के आईपी एड्रेस से उसे ढूंढ निकाला तो क्या ऐसा नहीं हो सकता कि अकुबथिनी का आईपी एड्रेस हैक करने के बाद उससे टिव्ट किया गया हो ताकि अकुबथिनी को फंसाया जा सके। पुलिस के वकील ने भी अपनी तरफ से दलीलें दी और अकुबथिनी की जमानत का विरोध भी किया । हालांकि दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद अकुबथिनी को जमानत दे दी गई।
ADVERTISEMENT
जज कोमल सिंह राजपूत ने 50 हजार की जमानत और 50 हज़ार के ही निजी मुचलके पर अकुबथिनी को जमानत दे दी। साथ ही कोर्ट की तरफ से ये भी निर्देश दिए गए हैं कि अकुबथिनी को अगले एक महीने तक सोमवार और गुरुवार को सुबह ठीक 11 बजे पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी पड़ेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT