विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले को कोर्ट से मिली जमानत

ADVERTISEMENT

विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले को कोर्ट से मिली जमानत
social share
google news

VIRAT KOHLI DAUGHTER VIRUSHKA

अकुबथिनी ने बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत याचिक लगाई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए उसे जमानत दे दी गई। IIT से पास आउट अकुबथिनी के वकील ने कोर्ट के सामने कई तरह की दलीलें रखीं । अकुबथिनी के वकील ने कोर्ट को बताया कि वो बेहद ही टेलेंट्ड इंसान है। अभी तक इस बात की जांच नहीं हो पाई है कि जिस एकाउंट से टिव्ट किया गया वो अकुबथिनी का था या नहीं।

अगर मान भी लिया जाए कि वो टिव्टर अकाउंट अकुबथिनी का था तो ये कैसे साबित होता है कि वो टिव्ट अकुबथिनी ने ही किया हो, हो सकता है कि टिव्ट करने वाला कोई और हो। वकील ने कहा कि अकुबथिनी पर टिव्ट करने का आरोप लगा है लेकिन इसको साबित करने के लिए अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया है।

ADVERTISEMENT

वकील ने कोर्ट से कहा कि साइबर हैकिंग के इस जमाने में अकुबथिनी का टिव्टर हैंडल किसी ने हैक कर लिया हो और उसके बाद अकुबथिनी का कैरियर तबाह करने की कोशिश से वो टिव्ट किया गया हो। उनका कहना था कि जैसे ही वो टिव्ट वायरल हुआ उसको डिलीट कर दिया गया ये बात साफ तरह से बताती है कि उसको नुकसान पहुंचाने के लिए अकुबथिनी के नाम से वो टिव्ट किया गया।

वकील का ये भी कहना था कि पुलिस ने अकुबथिनी के आईपी एड्रेस से उसे ढूंढ निकाला तो क्या ऐसा नहीं हो सकता कि अकुबथिनी का आईपी एड्रेस हैक करने के बाद उससे टिव्ट किया गया हो ताकि अकुबथिनी को फंसाया जा सके। पुलिस के वकील ने भी अपनी तरफ से दलीलें दी और अकुबथिनी की जमानत का विरोध भी किया । हालांकि दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद अकुबथिनी को जमानत दे दी गई।

ADVERTISEMENT

24 घंटे में 3 बार दी जान देने की कोशिश, पहले पी शराब फिर खाया जहर नहीं गई जान तो लगाई फांसी!

जज कोमल सिंह राजपूत ने 50 हजार की जमानत और 50 हज़ार के ही निजी मुचलके पर अकुबथिनी को जमानत दे दी। साथ ही कोर्ट की तरफ से ये भी निर्देश दिए गए हैं कि अकुबथिनी को अगले एक महीने तक सोमवार और गुरुवार को सुबह ठीक 11 बजे पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी पड़ेगी।

ADVERTISEMENT

23 करोड़ का बीमा पाने के लिए ट्रेन के नीचे रख दिए अपने पांव! चांटा खाने के लिए दी लड़की को नौकरी, डॉलरों में होती है पेमेंट!कर्नाटक में पुलिसवालों को क्यों गिफ्ट किए जा रहे हैं कच्छे ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜