नकली वेबसाइट बनाकर 3 हज़ार लोगों से ठगी 70 लाख से ज्यादा की रकम, आप भी क्लिक करने से पहले कर लें वेबसाइट की जांच

ADVERTISEMENT

नकली वेबसाइट बनाकर 3 हज़ार लोगों से ठगी 70 लाख से ज्यादा की रकम, आप भी क्लिक करने से पहले कर लें वे...
social share
google news

दिल्ली से संवाददाता हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

लोगों को इसका वेबसाइट असली जैसा नजर आता और जब लोग एक बार इसके वेबसाइट पर पेमेंट कर देते तो वह पैसा अलग-अलग वॉलेट से होता हुआ इसके अकाउंट में पहुंच जाता।पकड़ में आया कपिल त्यागी पहले एक फेक कॉल सेंटर में काम करता था। वहीं से इसे यह आइडिया आया की सरकारी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी कर सकता है।

इसके बाद इसमें असली से नजर आने वाले फेक वेबसाइट बनाए। और लोगो को ठगना शुरू कर दिया। 2 अक्टूबर को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एक शिकायत दी गई थी की आरटीओ के नाम से कुछ जाली वेबसाइट काम कर रही है। जो डॉक्यूमेंटेशन से लेकर अलग-अलग सर्विसेस के बदले लोगों से फीस भी वसूल रही है। इस शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ADVERTISEMENT

इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने डिजिटल फुटप्रिंट और पेमेंट ट्रेल के जरिए आरोपी के बारे में पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को पता लग गया कि आरोपी गाजियाबाद में बैठकर यह सभी जाली वेबसाइट चला रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी कपिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कपिल त्यागी के पास से 15 सिम कार्ड, चार मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, दो पेन ड्राइव,दो हार्ड ड्राइव, 15 डेबिट और क्रेडिट कार्ड और अलग-अलग बैंक के अकाउंट में 8 लाख 34 हजार बरामद किए हैं। बैंक में मौजूद पैसे को सीज करा दिया है। पूछताछ में और जांच में खुलासा हुआ कि कपिल त्यागी ने अब तक 3300 लोगों को करीब 70 लाख का चूना लगाया है।

ADVERTISEMENT

CYBER FRAUD: ऐसे लूटा LUCKNOW के उस परिवार को शातिर ठगों ने, एक कॉल और पैसे हो गए छू मंतर

इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक़्त ये सावधानियां बरतें

ADVERTISEMENT

पुलिस का भी यही कहना है कि किसी भी सर्विस के लिए इंटरनैट का इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधान रहें। वेबसाइट पर क्लिक करते वक्त ये पक्का कर लें कि जिस वेबसाइट पर आपने विजिट किया है वो उसी विभाग की असली वेबसाइट है या नहीं।

जालसाज नकली वेबसाइट बनाकर गूगल पर अपनी वेबसाइट का पैसे देकर प्रमोशन कराते हैं जिसकी वजह से गूगल पर खोज करते ही इन जालसाजों की वेबसाइट असली वेबसाइट से भी ऊपर आती है।

लोग गलतफहमी में इन नकली वेबसाइट पर क्लिक कर पेमेंट भी कर डालते हैं। बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है। केवल गूगल पर ही नहीं बलकि सोशल मीडिया के कई एप पर भी कई कंपनियों के लिंक डाले जाते हैं जो फर्जी निकलते हैं।

इस वजह से किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले उसकी ठीक तरह से जांच कर लें कि वो असली लिंक है या फिर नकली लिंक। इन दोनों वाहनों पर लगने वाली HIGH DEFINTION NUMBER PLATE के नाम पर जालसाज इंटरनेट पर ठगी का धंधा चला रहे हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगानी है तो पेमेंट करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें।

साइबर हैकिंग के ज़रिए 50 लड़कियों के बना लिए अश्लील वीडियो, फिर कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी निकला IIT खड़गपुर का साइबर हैकर सोशल मीडिया के जरिए बनाया 300 लड़कियों को शिकार संबंध बनाकर ब्लैकमेल कर वसूलता था रुपये बेटे का ऑनलाइन गेमिंग वाला दोस्त ही कर रहा था उसी की मां को अश्लील फोटो से ब्लैकमेल...जानिए क्या है पूरा मामला!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜