दिया था PART TIME नौकरी का ऑफर, कर दिया खाता साफ!

ADVERTISEMENT

दिया था PART TIME नौकरी का ऑफर, कर दिया खाता साफ!
social share
google news

उसके पास एक SMS आया जिसमें पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया गया था। SMS में एक लिंक भी दिया गया था। जब राजेन्द्र ने उस लिंक पर क्लिक किया तो वो एक वाट्सअप चैट पर ले गया जहां पर एक शख्स नौकरी की प्रक्रिया को समझा रहा था। उस शख्स ने राजेन्द्र को बताया कि इस नौकरी में उसे अलग-अलग लेवल पर अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे जिस हिसाब से उसे कमीशन दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने राजेन्द्र को काम करने के लिए एक लिंक भेजा और एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहा।

जो एप्लीकेशन भेजी गई थी उसमें एक मशहूर शॉपिंग पोर्टल का नाम लिखा हुआ था। राजेन्द्र को लगा कि ये सही कंपनी है। जिसके बाद उसने एप्लीकेशन पर रजिस्टर कर लिया। रजिस्ट्रेशन के दौरान उसके बैंक के खातों की डिटेल भी मांगी गई। जिसके बाद उसने बैंक खाते को उस एप्लीकेशन से लिंक कर दिया। जिसके बाद उसके खाते का बैलेंस उस एप्लीकेशन में दिखने लगा। राजेन्द्र को काम शुरु करने के लिए एप्लीकेशन में 100 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। उसने पैसे जमा करा दिए जिसके बाद उसको काम करने के लिए दिया गया।

राजेन्द्र एक के बाद एक लेवल को पूरा कर आगे के लेवल के लिए बढ़ने लगा। दूसरी टास्क के बाद राजेन्द्र का विश्वास जीतने के लिए उसके बैंक खाते में कुछ रुपये भी जमा किए गए। पैसे मिलने के बाद राजेन्द्र को उस कंपनी पर और ज्यादा भरोसा होने लगा। राजेन्द्र को अपने तमाम बैंक खाते और वॉलेट को एप्लीकेशन से जोड़ने के लिए कहा गया।

ADVERTISEMENT

कुछ देर बाद राजेन्द्र को एक यूपीआई पिन भेजी गई जो उसने ये सोचकर अपने खाते में डाल दी कि इस पिन के बाद उसके खाते में और पैसे आ जाएंगे लेकिन जब पैसे नहीं आए तो राजेन्द्र ने उनसे पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंन बताया कि उसके पैसे सुरक्षित हैं और थोड़ी देर में उसके बैंक खाते में ट्रांस्फर हो जाएंगे।

मरे हुए दादा के कागजों पर खरीदा सिम हर रोज बनाता था 82 औरतों को अपना शिकार

उन्होंने राजेन्द्र को कहा कि और पैसे कमाने के लिए उसे और भी टास्क पूरे करने पड़ेंगे। हालांकि कुछ देर बाद राजेन्द्र को उन पर शक होने लगा तो उसने अपना बैंक खाता चैक किया तो मालूम चला कि उसके बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये निकल चुके हैं।

ADVERTISEMENT

राजेन्द्र ने ये पैसे अपने दोस्त को वापस करने थे लेकिन नौकरी का झांसा देकर चालबाजों ने उसके खाते में ही झाड़ू लगा डाली। फिलहाल राजेन्द्र ने इसकी शिकायत बेंगलुरु पुलिस से की है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद केस की तफ्तीश में जुट गई है। आपके पास भी अगर इस तरह का कोई SMS आता है तो संभल जाएं क्योंकि ये नौकरी देने वाले नहीं बलकि नौकरी के नाम पर चूना लगाने वाले चालबाज हैं।

ADVERTISEMENT

नकली वेबसाइट बनाकर 3 हज़ार लोगों से ठगी 70 लाख से ज्यादा की रकम, आप भी क्लिक करने से पहले कर लें वेबसाइट की जांचकाली हल्दी के नाम पर चल रहा है ठगी का धंधा करोड़ों के फायदे का ख़्वाब दिखाकर लगाते हैं चूना!दक्षिण की इस हीरोइन के पति पर लगा है 200 करोड़ की ठगी का इल्जाम!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜