सोशल मीडिया के जरिए बनाया 300 लड़कियों को शिकार संबंध बनाकर ब्लैकमेल कर वसूलता था रुपये
Man arrested for exploiting 300 women after befriending them on social media
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लड़के का नाम सी प्रसन्ना है और वो कॉलेज ड्रापआउट । पिछले काफी वक्त से वो इस काम में लगा हुआ था। प्रसन्ना बीटेक ड्रॉपआउट है और वो चोरी के मामले में जेल की हवा भी खा चुका है लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसने चोरीचकारी छोड़कर ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरु कर दिया ।
पुलिस के मुताबिक प्रसन्ना के निशाने पर शादीशुदा महिलाएं रहती थीं या फिर ऐसी लड़कियां जो हाल में ही बालिग हुई हों या फिर बालिग होने के करीब हो । उसकी ब्लैकमेलिंग का शिकार बनने वाली ज्यादातर महिलाओं की उम्र 35 से 45 साल के बीच की है। पुलिस के मुताबिक प्रसन्ना अब तक 200 लड़कियों और 100 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।
वो पहले सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाता । फिर संबंध बनाता था और फिर ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठता था। प्रसन्ना कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए तो कई महिलाएं ऐसे भी थीं जिनके साथ प्रसन्ना ने VIRTUAL SEX किया यानि वीडियो कॉल या दूसरे जरिए से उनके साथ निजी पल बिताए।
ADVERTISEMENT
आरोपी युवक आंध्र के कडप्पा के प्रोड्डटूर कस्बे का रहनेवाला है। प्रसन्ना ने 2017 में बीटेक की पढ़ाई छोड़ दी और छोटे मोटे अपराध करने लगा। जिसकी वजह से उसे जेल भी जाना पड़ा । प्रसन्ना को लगा कि इस काम में रिस्क ज्यादा है तो उसने ये सब छोड़कर ब्लैकमेलिंग की लाइन पकड़ ली।
अब तक आरोपी करीब 300 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। युवक ने सिर्फ आंध्र ही नहीं बलकि तेलांगना की लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया और उनका शारीरिक शोषण किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पहले सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से दोस्ती करता फिर उनके साथ संबंध बनाता और बाद मेंब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठता था।
ADVERTISEMENT
इन पैसों का इस्तेमाल वो अपने शौक पूरे करने के लिए करता था। प्रसन्ना को महंगे शौक करने की आदत है जिसको वो महिलाओं से मिलने वाले ब्लैकमेलिंग के रुपयों से पूरा करता था। जब पुलिस ने प्रसन्ना को गिरफ़तार किया तो उसके कब्जे से पुलिस को सवा लाख रुपये कैश मिले और 30 ग्राम सोना मिला।
ADVERTISEMENT
पुलिस को उम्मीद है कि प्रसन्ना की गिरफ्तारी के बाद और भी लड़कियां और महिलाएं उसकी शिकायत के साथ पुलिस के पास आएंगी। हर रोज देश भर में महिलाओं से जुड़े अपराध सामने आते हैं ।
इनमें अच्छीखासी तादाद ऐसे मामलों की भी है जहां पर अपराधी की पहचान पीड़ित से किसी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई हो। इसलिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सोच समझकर कीजिए और अनजान लोगों को अपने एकाउंट से दूर रखना ही आप के लिए समझदारी साबित होगी।
I am Sorry mummy: फ्री फायर गेम में आपके खाते से 40 हजार खर्च हो गए,मैं सुसाइड कर रहा हूं, प्लीज़ मत रोनाADVERTISEMENT