फरीदाबाद में कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

फरीदाबाद में कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में नामी कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर 39.20 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नामी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलवाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस उपायुक्त (मध्य) पूजा वशिष्ठ ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रशांत कुमार उर्फ रवि तथा कौशलेंद्र उर्फ लल्लू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

39.20 लाख रुपये की साइबर ठगी 

वशिष्ठ ने बताया कि आरोपी प्रशांत ने कम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया हुआ है और वह मुम्बई में एक विज्ञापन एजेंसी में काम करता है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी कौशलेंद्र अन्य राज्यों में भी साइबर ठगी को अंजाम दे चुका है। उसे पूर्व में ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को एक नामी रेस्तरां की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 39.20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

नामी रेस्तरां की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर ठगी

आरोपी कंपनी की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर फ्रेंचाइजी खरीदने वाले को ई-मेल भेजकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की बात कहते थे और बाद में मंजूरी दिलाने का झांसा देकर रकम ठग लेते थे। फरीदाबाद निवासी सुरेश कुमार ने ठगी का पता चलने पर चार अगस्त को साइबर थाना (मध्य) में इसकी शिकायत थी, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन, 70 डेबिट कार्ड व चेक बुक, लैपटॉप, पेनड्राइव व 2.20 लाख रुपए बरामद किए।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜