आशिक़ के प्रपोजल को लड़की ने नकारा तो ऑनलाइन भिजवाने लगा SEX TOYS और PORN WEBSITE पर डाल दिया नंबर, ऐसे खुली पोल
Girl rejected proposal then sending online SEX TOYS and , put the number on PORN WEBSITE mumbai crime news
ADVERTISEMENT
मुंबई से सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट
Mumbai Crime News : मुंबई की एक सोसायटी में रहने वाली लड़की पिछले कई महीनों से परेशान थी. दरअसल, अक्सर उसके नाम पर ऑनलाइन एक पार्सल आता था. पार्सल पर पता तो लड़की का होता था लेकिन ऑर्डर उसका नहीं होता था. पार्सल को लेकर जब वो खोलती तो उसमें से निकले सामान को देख हैरत में पड़ जाती. दरअसल, उस पार्सल में उसे सेक्स टॉयज (Sex Toys) मिलते थे.
ADVERTISEMENT
सेक्स टॉयज के बाद आने लगीं अश्लील कॉल्स
एक-दो बार इस तरह के पार्सल मिले. लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया. फिर अचानक उसके पास फोन आने लगे. कॉल करने वाले उस लड़की को कॉल गर्ल बुलाते तो कभी सेक्स के लिए कहते.
ADVERTISEMENT
लड़की के सवाल करने पर जवाब मिलता तो उसका ये फोन नंबर पोर्न वेबसाइट (Porn Website) पर मिला है. अब धीरे-धीरे उसकी परेशानियां बढ़ने ही लगीं. कभी अश्लील फोन कॉल्स से तो कभी ऑनलाइन आए सेक्स टॉयज के पार्सल से.
ADVERTISEMENT
लड़की ने की पुलिस में शिकायत
इससे परेशान होकर लड़की ने मुंबई पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने पूरे मामले में साइबर सेल (Cyber Crime Police) की मदद ली. जिस आईपी एड्रेस से ऑनलाइन ऑर्डर दिए गए थे उसकी तलाश शुरू हुई.
तो पता चला है कि वीपीएन यानी Virtual Private Network के जरिए ऑर्डर करने वाला बार-बार नेटवर्क बदल रहा है. इस वजह से उसे ट्रेस करना मुश्किल हो गया. लेकिन ये साफ हो गया है कि ऐसी हरकत करने वाले टेक्नॉलजी का जानकार है. कोई राह-चलता मनचला तो नहीं है.
26 साल का पड़ोसी निकला आरोपी
मुंबई की साइबर सेल ने कई महीनों की जांच के बाद 26 साल के आरोपी कुणाल अंगोलकर के पास पहुंची. 9 सितंबर को मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब इसके घर पहुंची तो पता चला कि ये आरोपी पीड़ित लड़की के पड़ोस में ही रहता है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लड़की ने इसी साल फरवरी में मलाड थाने में सेक्स टॉयज उसके घर भेजे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. मलाड पुलिस ने आईपीसी और आईटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
गहना वशिष्ठ और राजकुंद्रा कनेक्शन , कैसे एक साधारण लडकी ने पोर्न फिल्मों में काम करना शुरू किया
500 से ज्यादा सर्विस प्रोवाइडर से जुटाई जानकारी
साइबर सेल ने पहले कूरियर कंपनी के जरिए आरोपी का पता लगाने की कोशिश की. लेकिन वीपीएन चेंज होने से पुलिस को दिक्कत हुई. इसके बाद पुलिस ने 500 से ज्यादा सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी जुटाई तब जाकर आरोपी के बारे में सुराग मिला.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की तब आरोपी ने बताया कि उसने पिछले साल ही लड़की को प्यार के लिए प्रपोज किया था. लेकिन उसने सीधे मना कर दिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने ये कदम उठाया. आरोपी अभी स्टूडेंट है.
फेसबुक पेज हैक कर अपलोड कर रहे PORN VIDEO, डेढ़ लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर्स, एडमिन ने साइबर क्राइम में दर्ज कराई एफआईआर
ADVERTISEMENT