फेसबुक से करता था गैंग में भर्ती फिर हथियार देकर कराता था वारदात

ADVERTISEMENT

फेसबुक से करता था गैंग में भर्ती फिर हथियार देकर कराता था वारदात
social share
google news

गाजियाबाद से संवाददाता मयंक गौड़ की रिपोर्ट

दरअसल इस गैंग को चलाने वाले सरगना का नाम है गौरव। गौरव पहले तो फेसबुक पर नौकरी के लिए इश्तिहार निकालता और फिर जब कोई लड़का उसे फोन करता तो वो उसे इंटरव्यू के नाम पर मिलने के लिए बुलाता था। पहली मुलाकात में ही उसे समझ आ जाती थी कि कौन उसके लिए काम कर सकता है या नहीं।

जब उसको लगता कि वो उसके लिए काम कर लेगा तब वो नौकरी के बारे में बताता था। गौरव अपने गैंग में भर्ती होने वाले लड़कों को हथियार और बाइक दिया करता था ताकि वो वारदात को अंजाम दे सके।

ADVERTISEMENT

दिल्ली का रहने वाला है इसके गैंग के लड़के मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं का भी पीछा करते थे। जिस महिला के पास चेन या महंगा मोबाइल दिखता था फोन के माध्यम से अपने साथियों को खबर कर देते थे और फिर लूट के फरार हो जाते थे।

वहीं पुलिस ने इनके कब्जे से जो दो बाइक बरामद की है वो चोरी की है। पुलिस के मुताबिक ये कार लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और इनको कार लूटकर कोई बड़ी घटना को अंजाम देना था। पुलिस का कहना है कि इस बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही यह पांचो पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

ADVERTISEMENT

साइबर क्राइम : वाइस चांसलर की फर्जी ईमेल बना प्रोफेसरों से मांगे ऑनलाइन गिफ्ट कॉर्ड, ऐसे खुली पोल

पुलिस ने इनके कब्जे से तीन कंट्री मेड पिस्टल दो चाकू और दो चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यह पांचों एक दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन फेसबुक के माध्यम से ही यह जुड़े और फिर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे।

ADVERTISEMENT

इन दिनों अपराधी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपराध करने में बहुत ज्यादा करने लगे हैं। तकनीक का फायदा उठाकर ये अपराधी पुलिस को गच्चा देने की कोशिश करते हैं लेकिन बदलते अपराध के साथ पुलिस ने भी अपनी रणनीति बदल ली है और पुलिस भी तकनीक के मामले में बदमाशों से एक कदम आगे ही रहती है।

दूल्हा कर रहा था सुहागरात पर इंतजार दुल्हन छत से कूदकर हो गई फरार जुए के खेल में नोट पर लगी चिप कर रही थी कमाल हर बाजी के साथ खेलने वाला होता जा रहा था कंगाल उसने कहा था कि नोटों की बारिश होगी ऐसा हुआ भी लेकिन भीगने वाला कोई और था...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜