FACEBOOK पर 'सपना' बन दोस्ती करने वाला निकला योगीराज, महिला से बोला : फिजिकल रिलेशन बनाओ वरना वायरल कर दूंगा फोटो
facebook profile name sapna but in real Yogiraj threaten girl Make physical relation cyber crime
ADVERTISEMENT
फेसबुक पर सपना बनकर दोस्ती करने वाली एक लड़की दूसरी युवती के लिए मुसीबत बन गई. दरअसल, सपना नाम से प्रोफाइल बनाने वाला ब्लैकमेलर युवक है. वो इसी तरह लड़कियों के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाकर पहले लड़कियों से दोस्ती करता है.
फिर उनके पर्सनल नंबर लेकर इमोशनल चैट करता था. इमोशनल जाल में फंसाकर वो बातों ही बातों में पर्सनल फोटो भी वॉट्सऐप पर मांग लेता था. इसके बाद उन्हीं फोटो की मदद से ब्लैकमेल करता था.
ये मामला हरियाणा के हिसार का है. यहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेलर युवक से फेसबुक पर दोस्ती होने का पता तब चला जब वो उसके घर तक पहुंच गया. ये युवक ब्लैकमेल करते हुए महिला से लगातार फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बना रहा था. इस बारे में महिला ने अपने पति को जानकारी दी. इसके बाद अब पुलिस से शिकायत की गई है.
ADVERTISEMENT
कुछ महीने पहले हुई थी दोस्ती
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर कुछ महीने पहले सपना से दोस्ती हुई थी. सपना हमेशा उसके पोस्ट पर लाइक और कमेंट करती थी. उसके अच्छे और इमोशनल कमेंट आने से दोस्ती हो गई. फिर उसने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया.
ADVERTISEMENT
इस तरह दोनों में वॉट्सऐप चैट होने लगी. वो काफी इमोशनल बातें करते हुए परिवार की डिटेल मांग ली. इसके अलावा घरेलू कपड़ों में फोटो भी मंगा ली थी. इसके बाद उन्हीं फोटो को एडिट कर उसने अश्लील बना दिए और घरवालों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. तब जाकर पता लगा कि सपना के नाम पर प्रोफाइल बनाने असल में लुधियाना का रहने वाला योगराज है.
ADVERTISEMENT
ब्लैकमेल करते हुए महिला से मिलने पहुंचा
महिला का कहना है कि आरोपी योगराज ने अश्लील फोटो के बदले में फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाने लगा. जब महिला ने इनकार किया तो आरोपी युवक उसके घर तक आ पहुंचा. यहां मिलकर फोटो डिलीट करने की बात कही और रिलेशन बनाने की धमकी देने लगा.
किसी तरह महिला वहां से निकल आई और फिर घर में आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन पति को भनक लग गई. उन्होंने आत्महत्या करने से रोक लिया और कारण पूछा तब माजरा समझ में आया. इस पूरे मामले को लेकर महिला के पति ने हिसार के आजाद नगर थाने में शिकायत दी है.
ADVERTISEMENT