दिल्ली पुलिस अफसर की Whatsapp DP लगा 100 से ज्यादा लोगों को बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार

ADVERTISEMENT

दिल्ली पुलिस अफसर की Whatsapp DP लगा 100 से ज्यादा लोगों को बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार
crime sextortion gang news
social share
google news

हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर सेक्सटॉर्शन करने वाले एक शख्स को अरेस्ट किया है. ये आरोपी 50 साल का हैै. मेवात के रहने वाले आरोपी के पास से 140 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं. ये दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी की फोटो को मोबाइल फोन वॉट्सऐप डीपी लगाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था. इन लोगों को ही ब्लैकमेल कर ये लाखों रुपये ऐंठ लेता था. ये खासकर ज्यादा उम्र के लोगों को निशाने पर लेता था. आखिर ये कैसे सेक्सटॉर्शन का धंधा चला रहा था. आइए समझते हैं..

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया न्यूड वीडियो कॉल करने का आरोपी (बैठा हुआ) Photo : Crime Tak

अंंजान नंबर, वीडियो कॉल पर nude होती लड़की

Nude Video Call : अनजान नंबर से वीडियो कॉल, वीडियो कॉल पर कपड़े उतारती लड़की, स्क्रीन रिकार्डिंग और फिर ब्लैकमेलिंग. धडल्ले से चल रहे हैं इस तरह के सेक्सटॉर्शन रैकेट. दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत के बाद मेवात से 50 साल के अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से 140 अश्लील वीडियो, और कई स्क्रीन शॉट और रिकार्डिंग बरामद किया है.

सेक्सटॉर्शन करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने मेवात से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी का नाम 50 वर्षीय अलीमुद्दीन है. पुलिस ने अलीमुद्दीन के पास 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन मोबाइल फोन की जब जांच पुलिस ने की तो दंग रह गई क्योंकि उसके मोबाइल फोन में दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी का फोटो था, जिसे उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा रखा था. ब्लैकमेल करने के लिए जब आरोपी अलीमुद्दीन किसी को कॉल करता था तो अपना नाम इंस्पेक्टर विक्रम राठौर बताता था.

ADVERTISEMENT


5 जून को दिल्ली पुलिस से एक पीड़ित ने की थी शिकायत

5 जून को शाहदरा जिले के साइबर थाने में मूलचंद नाम के एक शख्स ने शिकायत दी कि 31 मई को उनके मोबाइल पर अचानक से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आती है वह जैसे ही फोन को उठाते हैं सामने एक लड़की बैठी दिखती है जिसने अपना कपड़ा उतारना शुरू कर दिया इसके पहले कि वह कुछ समझ पाते फोन कट गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लड़की ने उनके चेहरे के साथ एक स्क्रीनशॉट ले लिया था। इसके बाद उनके पास एक फोन आता है और सामने वाले ने कहा जो साइबर क्राइम दिल्ली से बात कर रहा है और उस का स्क्रीनशॉट वायरल होने वाला है और इसके बाद फोन करने वाले ने धमका कर पीड़ित से एक बड़ी रकम की मांग की। 

इसके बाद पीड़ित ने दिए गए अकाउंट में करीब 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू की। मोबाइल नंबर और बैंक के अकाउंट की डिटेल के जरिए दिल्ली पुलिस की एक टीम मेवात पहुंची और वहां से अलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया। जब्त मोबाइल में से एक में पीड़ित के साथ की कुछ चैट भी पुलिस ने बरामद की है। इसके अलावा अलीमुद्दीन के मोबाइल फोन से 140 अश्लील वीडियो बरामद की है। मोबाइल की जांच से पुलिस को पता लगा की अलीमुद्दीन के टारगेट पर ज्यादातर बुजुर्ग लोग होते थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜