हुस्न के जाल में ऐसे फंसाते थे पैसे वाले लोगों को.. दिल्ली पुलिस ने यूं किया सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा

ADVERTISEMENT

हुस्न के जाल में ऐसे फंसाते थे पैसे वाले लोगों को.. दिल्ली पुलिस ने यूं किया सेक्सटॉर्शन गैंग का खु...
social share
google news

तनसीम हैदर की रिपोर्ट

दिल्ली के पश्चिम विहार में सेक्सटॉर्शन का एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया था कि शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये सेक्सटॉर्शन के नाम पर मांगे जा रहे हैं. शिकायतकर्ता ने डेढ़ लाख रुपये कैश के जरिए और बाकी के डेढ़ लाख बैंक के अकाउंट से ट्रांसफर भी कर दिए थे.

दिल्ली के पश्चिम विहार में सेक्सटॉर्शन का एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया था कि शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये सेक्सटॉर्शन के नाम पर मांगे जा रहे हैं. शिकायतकर्ता ने डेढ़ लाख रुपये कैश के जरिए और बाकी के डेढ़ लाख बैंक के अकाउंट से ट्रांसफर भी कर दिए थे.

ADVERTISEMENT

क‍िराए के फ्लैट में चल रहा था रैकेट

जानकारी में पता चला कि आरोपी पश्चिम विहार इलाके में किराए के फ्लैट में रहकर इस तरह के सेक्सटॉर्शन रैकेट को चला रहे हैं. टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पता चला कि इस गैंग को बहादुरगढ़ का रहने वाला शख्स नीरज चला रहा है. इस गैंग ने पश्चिम विहार में एक फ्लैट किराए पर ले रखा था.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने नीरज की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे प्रशांत विहार से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में नीरज ने खुलासा किया कि उसका गैंग भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसाता है और फ्लैट पर बुलाकर उनका वीडियो बना लिया जाता है. इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जाती है.

ADVERTISEMENT

हनीट्रैप से लोगों को फंसाने का खेल

इस गैंग में एक लड़की भी शामिल है जो हनीट्रैप के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाती है. नीरज ने खुलासा किया कि उसके गैंग में 5 सदस्य हैं. वह अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. हर एक शिकार से पांच से 10 लाख वसूले जाते थे. यह गैंग लॉकडाउन यानी कोरोना की पहली लहर शुरू होते ही शुरू कर दिया गया था.

आरोपी फेसबुक के जरिए लड़की से प्रोफाइल प्रोफाइल बनवाते थे और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अपना शिकार बनाते थे. कई बार जब लड़की और इनका शिकार कमरे में होता था तो इस गैंग के लोग पुलिसकर्मी बनकर भी अंदर दाखिल हो जाते थे और फिर शुरू होता था ब्लैकमलिंग का खेल. पुलिस के इस गैंग से जुड़े हुए बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜