DEEPFAKE है SEXTORTION का सबसे ताजा हथियार तकनीक की मदद से कैसे बनती हैं खूबसूरत लड़कियां?
Deepfakes replace women on sextortion calls
ADVERTISEMENT
बिना लड़कियों वाले गैंग्स का नया हथियार बना है डीपफेक, डीपफेक एक ऐसी तकनीक है जिसमें बिना लड़की हुए भी वीडियो कॉल पर लड़की नजर आएगी और वो बेहद कामुक चैट और नंगे बदन के साथ आपसे वीडियो कॉल में बात करेगी। अगर आपने उसे चंद सेकंड भी बात कर लीं तो समझिए उनके फंसाए हुए जाल में आप फंस चुके हैं।
अहमदाबाद के एक 46 साल के बिजनेसमैन के साथ बी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले उसे फेसबुक पर एक बेहद खूबसूरत लड़की की फ्रेंड रिकेव्स्ट आई जो उसने कबूल कर ली। बस इसके बाद से ही उसने बिजनेसमैन के साथ चैटिंग शुरु कर दी। महज दो दिन के भीतर लड़की ने अपना नंबर दे दिया और बिजनेसमैन का नंबर ले लिया।
इसके बाद लड़की ने बिजनेसमैन को वीडियो कॉल किया जिसमें उसके जिस्म पर कपड़े नहीं थे । महज 15 सेकंड की इस कॉल के बाद कॉल कट गई , कॉल कटने के 15 मिनट के बाद बिजनेसमैन के पास फोन आया कि अभी जो वीडियो कॉल उसने की थी उसको वायरल कर दिया जाएगा। वीडियो ना वायरल करने के एवज में उससे दो लाख रुपये मांगे गए।
ADVERTISEMENT
हालांकि बिजनेसमैन उसकी धमकी से नहीं डरा, जिसके बाद इस वसूलीबाज ने मोलभाव करना शुरु कर दिया। रकम गिरते-गिरते पचास हजार पर आ गई इसके बाद बिजनेसमैन ने इसकी शिकायत अहमदाबाद की साइबर सेल से की। मामले की तफ्तीश की गई तो पता चला वीडियो कॉल में दिखने वाली लड़की असली नहीं थी बलकि वो तो तकनीक की मदद से बनाई गई फेक लड़की थी।
तकनीक की मदद से ऐसी लड़कियां बनाई जाती हैं और फिर उनकी आवाज या तो किसी लड़की से या फिर आवाज बदलने वाले सॉफ्टवेयर की मदद से रिकॉर्ड कर लेते हैं। वीडियो कॉल भी बेहद कम समय का होता है ताकि ज्यादा सवाल जवाब का मौका ही ना मिले।
ADVERTISEMENT
इस तकनीक के आने के बाद ब्लैकमेलिंग के मामलों में बेहद ज्यादा इजाफा हुआ है पुलिस के मुताबिक उनके पास कुछ ही शिकायतें आ पाती हैं बाकी लोग तो इन साइबर अपराधियों से मोलभाव कर पैसे देकर अपना पीछा छुटा लेते हैं। कम लोग ही हिम्मत कर के पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचते हैं।
ADVERTISEMENT
इससे पहले मेवात के कई गैंग इस तरह का धंधा चला रहे थे। उन्होंने तो अपने गैंग में इस काम के लिए बकायदा लड़कियां भी रखी हुई थीं। बैंगलुरु की एक वारदात में तो SEXTORTION से तंग आकर एक शख्स ने खुदकुशी तक कर ली थी। अगर आप भी ऐसी किसी वारदात का शिकार बनते हैं तो इन ब्लैकमेलरों को पैसे देने की जगह बिना झिझक पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।
ADVERTISEMENT