डांसिंग अंकल से साइबर ठगी, गोविंदा के गाने 'आपके आ जाने से' पर डांस कर हुए थे फेमस

ADVERTISEMENT

डांसिंग अंकल से साइबर ठगी, गोविंदा के गाने 'आपके आ जाने से' पर डांस कर हुए थे फेमस
social share
google news

Dancing Uncle Sanjeev Srivastav Cyber Fraud : शादी समारोह में डांस कर रातों-रात सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव (Dancing Uncle) एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार चर्चा किसी डांस को लेकर नहीं.

बल्कि साइबर ठगी के शिकार होने पर चर्चा में आए हैं. दरअसल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कुछ दिक्कत आ गई. जिसके बाद गूगल से इन्होंने कस्टमर केयर का नंबर लिया और उनसे 1 लाख की ठगी हो गई.

डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastva fraud case) मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं यह फिल्म अभिनेता गोविंदा के जबरदस्त फैन है. कुछ साल पहले गोविंदा की फिल्म के गाने ...आपके आ जाने से... पर डांस कर सोशल मीडिया में छा गए थे.

ADVERTISEMENT

इसके बाद वो कई टीवी रियलिटी शो पर भी देखे गए थे. कुछ समय बाद डांसिंग अंकल ..चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी.. गाने पर डांस करते हुए दोबारा से सोशल मीडिया सेंसेशन बने थे. लेकिन 5 अगस्त को वह ऑनलाइन ठगी के शिकार बन गए.

क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

संजीव श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों से बताया कि वह ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन ही करते हैं. 5 अगस्त को भी वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे थे. लेकिन ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत आ गई. इसलिए कस्टमर केयर पर कॉल करने के लिए गूगल से नंबर निकाला. गूगल से उन्हें एक टोल फ्री जैसा नंबर मिला.

ADVERTISEMENT

जिस पर उन्होंने कॉल की. कॉल करने वाले ने मदद करने के बहाने उनसे क्विक सपोर्ट जैसा रिमोट एप डाउनलोड करा लिया. और फिर उनके खाते से 1 लाख 8 हजार रुपये निकाल लिए. इनके मोबाइल पर जब रुपए करने के मैसेज आए तब ठगी का अहसास हुआ.

इसके बाद उन्होंने फिर से साइबर क्रिमिनल के नंबर पर कॉल किया. कई बार पैसे लौटाने के लिए कहा. लेकिन साइबर ठगों ने उनकी बात नहीं सुनी और फोन बंद कर लिया.

संजीव ने इसकी शिकायत एएसपी संजय साहू से की है. एएसपी ने मामला साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा है. पुलिस का कहना है कि आजकल गूगल से कस्टमर केयर के नाम पर लोगों से खूब ठगी की जा रही है.

इसलिए गूगल पर कभी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च नहीं करें. दरअसल, आजकल कोई भी कंपनी अपना कस्टमर केयर नंबर नहीं जारी कर रही है. ऐसे में साइबर क्रिमिनल टोल फ्री जैसे 1800.... वाली सीरीज का नंबर लेकर ठगी कर रहे हैं.

इसलिए पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन मामलों के लिए आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के कंप्लेंट सेक्शन या सपोर्ट (Support) सेक्शन में जाकर अपनी शिकायत करें.

CYBER CRIME HELPLINE : साइबर क्राइम हो जाए तो घर बैठे ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

Cyber Crime Safety Tips

गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय एक्स्ट्रा अलर्ट रहें

कभी भी किसी मोबाइल नंबर को कस्टमर केयर नंबर ना समझें

किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर कभी मोबाइल नंबर नहीं होता

ये जालसाज कई बार टोल फ्री नंबर भी ले लेते हैं इसलिए इसे भी ध्यान रखें

गूगल पर नंबर के बजाय कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से नंबर लें

फोन पर बात करते हुए किसी मोबाइल ऐप को डाउनलोड ना करें

QS, TEAM VIEWER, ANY DESK जैसे रिमोट ऐप डाउनलोड ना करें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜