महंगे रेस्टोरेंट से आया सस्ते खाने का मैसेज क्लिक करने पर हो गया अकाउंट साफ

ADVERTISEMENT

महंगे  रेस्टोरेंट से आया सस्ते खाने का मैसेज क्लिक  करने पर हो गया अकाउंट साफ
social share
google news

जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे फ्रॉड के तरीके भी काफी बदल गए हैं. क्रिमिनल्स अब फ्रॉड के तरिके बदल रहे हैं. पुलिस अगर इन्हें खत्म करने के लिए डाल-डाल चल रहा है तो वहीं ठग पात-पात. आए दिन ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मिलता-जुलता ऑनलाइन ठगी का मामला मेरठ में सामने आया है जिसमें एक महिला के मोबाइल पर एक रेस्टोरेंट की तरफ से एक शानदार ऑफर का मैसेज आया और क्लिक करने के बाद अकाउंट से मोटी रकम साफ हो गई.

दरअसल मेरठ की रहने वाली एक महिला टीचर के फोन पर मेरठ के एक नामी रेस्टोरेंट में 10 रुपये थाली के ऑफर का मैसेज आया था. महिला टीचर ने इस ऑफर के लालच में जैसे ही मैसेज को क्लिक किया, तुरंत ही उसके खाते से 49 हजार रुपये कट गए. खाते से पैसे कटने के बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद पीड़िता ने मेरठ के साइबर क्राइम सेल पहुंच केस दर्ज कराया है. जिसके बाद साइबर सेल ने जिस अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर हुए उसे फ्रीज कर दिया है. और मामले की जांच कर रही है.

इस पर जानकारी देते हुए मेरठ के एसपी क्राइम अनित कुमार ने इस केस के बारे में बताया कि छीपी टैंक इलाके की रहने वाली महिला टीचर विनीता के मोबाइल पर एक नामी रेस्टोरेंट का मैसेज आया जिसमें 10 रुपये में थाली देने का ऑफर था. इतना सस्ता ऑफर देखकर महिला ने लिंक पर क्लिक किया तो थोड़ी देर बाद ही उसके अकाउंट से 49000 रुपये कट गए

ADVERTISEMENT

मेरठ के एसपी क्राइम अनित कुमार ने कहा कि महिला की तरफ से साइबर क्राइम सेल से शिकायत की गई है जिस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक टीम बनाई गई है जो ऐसे मामले पर काम कर रही है और लगातार ऐसे मामलों पर निगरानी रख रही है. इसके अलावा लोगों को आगाह करते हुए साइबर सेल ने इस तरह के लुभावने मैसेज पर क्लिक नहीं करने की अपील की है. मैसेज पर क्लिक करने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति ठगी का शिकार हो सकता है. उन्होंने अपील की है कि लोग ऐसे लुभावने मैसेज से सावधान रहें.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜