CYBER CRIME पर वैश्विक कार्रवाई के तहत दो संदिग्ध हैकर गिरफ्तार
cyber crime news अमेरिका में दो साइबर हैकर गिरफ्तार, 5000 से ज्यादा कंप्यूटर पर किया था साइबर अटैक, Read more crime news on Crime tak Website
ADVERTISEMENT
Cyebr Crime news : वाशिंगटन, नौ नवंबर (एपी) साइबर अपराध के खिलाफ विश्वव्यापी कार्रवाई के तहत ‘रैंसमवेयर’ हमलों के सिलसिले में दो संदिग्ध हैकरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके साइबर हमलों से 5,000 कम्प्यूटर संक्रमित हुए थे। यूरोपोल ने सोमवार को यह घोषणा की।
रोमानियाई प्राधिकारियों ने गत सप्ताह इन दोनों को गिरफ्तार किया। उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ‘आरएविल’ नाम के रैंसमवेयर गिरोह ने फिरौती के जरिए करीब पांच लाख यूरो हासिल किए।
रैंसमवेयर एक तरह के दुष्ट सॉफ्टवेयर हैं जो तब तक कंप्यूटर प्रणाली तक उपयोक्ता की पहुंच रोक देते हैं जब तक वह उन्हें उनकी मांगी फिरौती नहीं देता।
ADVERTISEMENT
यह गिरफ्तारियां 17 देशों के सामूहिक अभियान के तहत की गयी है जिसमें अमेरिका भी शामिल है।
डिप्टी अटॉर्नी जनरल लीजा मोनाको ने एक साक्षात्कार में कहा कि कि आने वाले दिनों और हफ्तों में आप और गिरफ्तारियां देखेंगे। अमेरिकी न्याय विभाग ने रैंसमवेयर हमलों से निपटने के लिए कई तरीके आजमाए हैं और वह इन हमलों को राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT