क्रिप्टोकरेंसी ने बना दिया एक दारोगा को किडनैपर, इतने करोड़ थी उस Bitcoin की क़ीमत, जाने पूरा सच
बिटक्वाइन के लिए दारोगा बना किडनैपर, क्रिप्टोकरेंसी से दारोगा बना अपराधी, ख़ाकी उतार बना अपराधी, cryptocurrency make Haryana police ASI kidnapers, latest crime news, read more crime news in crime tak
ADVERTISEMENT
बिटक्वाइन के चक्कर में दारोगा ने बेच दिया ईमान
बिटक्वाइन इन दिनों फैशन में है। ये आभासी सिक्के असल में खनखनाते तो नहीं सुनाई देते, लेकिन इनकी चमक और धमक दोनों ही ऐसी है कि किसी का भी इमान डोल जाए। हरियाणा के एक ASI का इन्हीं सिक्कों की वजह से ऐसा इमान डोला कि उसने इज़्ज़तदार ख़ाकी को उतारकर गुनहगार का बदनाम चोला ओढ़ लिया।
एक दो नहीं पूरे नौ करोड़ रुपये की इस आभासी मुद्रा यानी बिटक्वाइन (Bitcoin) की ख़ातिर हरियाणा पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर रक्षक से भक्षक बन गया और खाकी की बजाए खुरापाती कहलाने लगा। उस दारोगा ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक शख्स को जयपुर से अगवा किया और फिर उसके मोबाइल में क़ैद नौ करोड़ रुपये के 30 बिटक्वाइन एक दूसरे ख़ाते में ट्रांसफर करवा लिए।
ADVERTISEMENT
दारोगा की करतूत से शर्मसार महकमा
दारोगा की इस करतूत की खबर सिरसा में पुलिस को लगी तो उसने सोनीपत के दारोगा शिव कुमार और सिपाही मोनू के साथ साथ तीन और लोगों के ख़िलाफ अपहरण और जबरन वसूली का मामला दर्ज भी कर लिया। और ख़ाकी वर्दी ख़ाकी उतार चुके दारोगा की तलाश में और इस पूरे मामले की तह में जाने के लिए निकल पड़ी है।
ADVERTISEMENT
पुलिस को इतना पता चला है कि उस दारोगा ने जयपुर से अगवा करके लाए शख्स को हरियाणा के खरखोदा में बंधक बनाकर रखा था। हालांकि पुलिस ये भी जान चुकी है कि जिस शशिकांत नाम के शख्स को दारोगा ने अगवा किया था, वो तो खुद ही एक भगोड़ा अपराधी है।
ADVERTISEMENT
साल 2013 में सिरसा में उसके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था और बाद में पकड़ा भी गया था। लेकिन बात ये है कि एक पुलिसवाला आखिर क़ैसे क़ानून की हिफाजत करते करते क़ानून तोड़ने वाला बन गया।
क्रिप्टोकरेंसी की ख़ातिर किडनैप
शशिकांत ने पुलिस को बताया है कि वो डिजिटल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट करता है। और इसी क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट के चक्कर में उसकी दारोगा और उसके दोनों साथियों के साथ जान पहचान भी हो गई थी।
उसने बताया कि 22 जनवरी को दो पुलिसवाले एक काले रंग की SUV में जयपुर आए और उसे जबरन लेकर खरखोदा पुलिस स्टेशन ले गए। लेकिन खरखोदा पुलिस ने उन पुलिसवालों को साफ मना कर दिया कि वो इसे अवैध रुप से कस्टडी में नहीं रख सकते। तब वो लोग उसे लेकर एक फॉर्महाउस में पहुँच गए और वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
30 Bitcoin करवाए ट्रांसफर
इसके बाद दारोगा ने शशिकांत की पत्नी को फोन करके उससे 25 बिटक्वाइंन मोबाइल में ट्रांसफर करने को कहा और शशिकांत से 30 बिटक्वाइन एक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ट्रांसफर किए गए बिटक्वाइन की क़ीमत 9 करोड़ बताई जा रही है।
बहरहाल एक दारोगा की करतूत पर पूरा महकमा अब अलर्ट मोड पर आ चुका है। हरियाणा पुलिस इसी कोशिश में है कि एक बार ये दारोगा हाथ लग जाए तो उसे पुलिसिया अंदाज़ में क़ानून तोड़ने की न सिर्फ सज़ा दिलाई जाए बल्कि उसे अहसास कराया जाए कि क़ानून की क़सम तोड़ना असल में कितना बड़ा गुनाह है।
ADVERTISEMENT