मुझे प्रेग्नेंट करो, 13 लाख ले जाओ... बिहार में साइबर फ्रॉड का गजब मामला, जानें All India pregnant job के नाम पर ठगी की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

मुझे प्रेग्नेंट करो, 13 लाख ले जाओ... बिहार में साइबर फ्रॉड का गजब मामला, जानें All India pregnant ...
All India pregnant job Fraud : Bihar
social share
google news

Bihar Pregnant Fraud : हाई प्रोफाइल महिला को प्रेग्नेंट करना है. ये लड़की तलाकशुदा या बड़े बड़े घरों की हाउसवाइफ होतीं हैं. वो प्रेग्नेंट नहीं हो पाती है. इसलिए हमारी एजेंसी से संपर्क करती हैं. और हम आप जैसे कस्टमर से संपर्क करते हैं. अगर आप मैडम को प्रेग्नेंट करते हैं तो आपको 13 लाख रुपये मिलेंगे. अगर आप उनसे मिलते हैं और किसी भी वजह से प्रेग्नेंट नहीं भी कर पाते हैं तो आपको 5 लाख रुपये मिलेंगे....लेकिन इसके लिए बस आपको शुरुआत में 799 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा. ऐसा इसलिए ताकि हम आपको सीरियस कस्टमर मानें और आगे की सर्विस मुहैया करा सकें.

अब ये बातें जानकर एक से बढ़कर एक लोग झांसे में फंस जाते थे. ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है. इस ठगी के नेटवर्क का बिहार के नवादा जिले की साइबर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है. आखिर ये नेटवर्क कैसे चल रहा था. कैसे लोगों को झांसे में लिया जा रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला. नवादा से प्रतीक भान के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

 

ADVERTISEMENT

नवादा के एक गांव में 2 साल से चल रहा था कॉल सेंटर

All India pregnant job Fraud : बिहार के नवादा जिले के गुरमा गांव से दूर जंगलों के बीच बने खेत में एक कॉल सेंटर बनाया गया था. 2 साल से ये कॉल सेंटर चल रहा था. इसमें 40 से 50 लड़कों को ट्रेनिंग देकर ड्यूटी लगाई गई थी. ज्यादातर लड़के कम पढ़े लिखे या फिर अनपढ़ थे. लेकिन ट्रेनिंग ऐसी थी कि देश के कोने-कोने से लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. अब तक की जांच में पता चला है कि हजारों लोगों को शिकार बनाया गया और उनसे 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई. 

इस गैंग का पूरा खुलासा करने वाली टीम का नेतृत्व नवादा साइबर सेल के डीएसपी कल्याण आनंद ने किया. आजतक (क्राइम तक) से बात करते हुए DSP कल्याण आनंद ने बताया कि साइबर ठगी का ये बेहद अनोखा मामला है. जिसमें लड़कियों को प्रेग्नेंट करने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी की गई है. इस केस में पुलिस की कार्रवाई में 8 साइबर ठगों को अरेस्ट किया गया है. हालांकि, मास्टरमाइंड मुन्ना समेत कई लोग फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

ADVERTISEMENT

ये साइबर ठग All India pregnant job नाम से एक एजेंसी चला रहे थे. इसे फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर प्रमोट करते थे. फेसबुक पर ऐसे कई पेज हैं जिनके जरिए लोगों को प्रेग्नेंट जॉब का झांसा देकर ये लोग फँसाते थे. 

ADVERTISEMENT

 

3 स्टेप में जानिए कैसे फंसाता था ये गैंग

 

1-फेसबुक पेज पर ऐड और वॉट्सऐप नंबर

ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (All India pregnant job) नाम से फेसबुक पर कई पेज हैं. इसका हेड ऑफिस मुंबई बताते थे. और कुछ मोबाइल नंबर भी महाराष्ट्र और उसके आसपास के एरिया से लेकर बिहार के नवादा वाले कॉल सेंटर से इस्तेमाल करते थे. इस फेसबुक पेज को गूगल और सोशल मीडिया पर प्रमोट कराते थे. जिससे लोग खुद ही झांसे में आ जाते थे. फेसबुक पेज पर लड़कियों के फोटो से लेकर उनके वीडियो भी डाले जाते हैं. जिससे लोग आसानी से झांसे में फँस जाते थे. आप इस फेसबुक पेज पर देख सकते हैं कि कैसे लोगों को झांसे में फँसाने के लिए वीडियो डाले गए हैं. 

All India pregnant job : Cyber Fraud

2-वॉट्सऐप पर संपर्क किया तो क्या कहते थे

 

All India pregnant job Fraud : अगर कोई सोशल मीडिया के जरिए ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के झांसे में आकर वॉट्सऐप पर संपर्क करता था तब कॉल सेंटर से तुरंत उसे रिप्लाई किया जाता था. आप उस मैसेज को पढ़ सकते हैं. जिसमें खासतौर पर ये बताया जाता था कि आखिर ये प्रेग्नेंट सर्विस क्या है. जैसे बड़े-बड़े घरों की लड़की हाउसवाइफ होती हैं, जिनके बच्चे नहीं हो पाते हैं या फिर कोई डाइवोर्स या तलाकशुदा महिला हमारी कंपनी में आती है. उन्हें प्रेग्नेंट कराने की सर्विस दिलाने के लिए हम आप जैसे कस्टमर को सेट करते हैं. जिसमें आपको मैडम को प्रेग्नेंट करना है. अगर आपने मैडम को प्रेग्नेंट कर दिया तो आपको 13 लाख मिलेगा यदि आप प्रेग्नेंट नहीं कर पाए तो आपको 5 लाख दिया जाएगा. अगर आप बेबी बर्थ सर्विस से जुड़ना चाहते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट सेंड करना होगा. आधार कार्ड या पैन कार्ड या फिर वोटर कार्ड. एक फोटो और फिर रजिस्ट्रेशन फीस 799 रुपये.

All India pregnant job : Cyber Fraud : Facebook Page

 

3-लड़कियों की फोटो, सीमेन टेस्ट, जीएसटी के नाम पर ठगी

All India pregnant job Fraud : अब जैसे ही कोई लालच में आकर 799 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करा देता था उसके बाद ठगी का दूसरा रास्ता शुरु करते थे. अब ये लड़कियों के फोटो भेजते थे. ये फोटो भी सोशल मीडिया से कॉपी कर लेते थे. खूबसूरत लड़कियों और भाभी की फोटो लेकर उन्हें भेजते थे और उनकी मीटिंग फिक्स कराने का झांसा देते थे. जैसे ही वो तैयार हो जाता था तब सिक्योरिटी मनी और जीएसटी चार्ज के नाम पर 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक मंगा लेते थे. इसके अलावा कई लोगों से उनके सीमन टेस्ट के नाम पर भी एडवांस में पैसे ले लिए जाते थे. अगर कोई ये पैसे भी देकर इनसे संपर्क करता था तब उसके नंबर को ही ब्लॉक कर देते थे. तब उस शख्स की ठगी का अहसास होता था.

बिहार : नवादा में पकड़े गए साइबर अपराधी, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीएसपी कल्याण आनंद

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

 

ऐसी साइबर ठगी का पहली बार ये मामला सामने आया है. ऐसे ठगों से बचने की जरूरत है. जाहिर है कोई महिला खुद को प्रेग्नेंट होने के लिए ऐसे किसी एजेंसी या सोशल मीडिया पर किसी से संपर्क नहीं करेगी. इसलिए लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. इस गैंग को मुन्ना चला रहा . को ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है लेकिन कहीं बाहर से ट्रेनिंग लेकर आया और फिर यहां लोगों को ट्रेनिंग देकर पूरा कॉल सेंटर ही खोल लिया. 

-कल्याण आनंद, डीएसपी, नवादा साइबर क्राइम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜