Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
social share
google news

Alt News Co Founder Arrested: दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज (Alt News) के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार (Arrest) किया है। जुबैर को दिल्ली पुलिस की (IFSO) यूनिट ने सेक्शन 153 और 295A के तहत गिरफ्तार (Arrest) किया है।

दिल्ली पुलिस ने ALT news के को फाउंडर मोहम्मद जुबेर को गिरफ्तार किया है। जुबेर के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने का आरोप है। जिसके बाद पुलिस ने मो. जुबेर को आईपीसी की धारा 153ए और 295 ए के तहत गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक जुबेर के खिलाफ 27 तारीख को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी जिसमें जुबेर के एक ट्वीट का जिक्र किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार दोपहर जुबेर को पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबेर को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस जुबेर को कोर्ट में पेश कर उसकी पुलिस कस्टडी मांग रही है।

ADVERTISEMENT

IFSO यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पर्याप्त सबूत होने के बाद ही मोहम्मद जुबैर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मोहम्मद जुबैर अपने पार्टनर प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर एक वेबसाइट चलाते हैं। धारा 153 दंगा करने के इरादे से किसी को उकसाने या दंगा करने पर लगाई जाती है जबकि 295 ए किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करने पर लगाई जाती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜