
आशीष श्रीवास्तव/संतोष शर्मा/सत्यम मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MURDER DUE TO PUBG GAME : खेलने से मना किया तो अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी। ये सनसनीखेज वारदात यूपी के लखनऊ में हुई। हत्या करने के बाद आरोपी तीन दिन तक अपनी मां के शव को घर में छिपाकर प्लानिंग करता रहा। यहां तक कि उसने अपनी छोटी बहन को एक कमरे में बंद कर दिया।
घटना पीजीआई इलाके की है। यहां एल्डिको कॉलोनी में साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। साधना के पति कोलकाता में रहते हैं। वे आर्मी ऑफिसर हैं। साधना का बेटा पबजी गेम खेलने का आदी था। आए दिन मां-बेटे में गेम को लेकर बहसबाजी होती थी। वो उसे पढ़ने के लिए बोलती थी, लेकिन साधना का बेटा ज्यादातर समय पबजी गेम खेलने में बिता देता था। रविवार को मां ने एक बार फिर पबजी गेम खेलने से रोका तो गुस्से में आकर बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल उठाई और सीधे मां के सिर में गोली मार दी। साधना की मौके पर ही मौत हो गई।
शुरुआत में इस घटना का किसी को भी पता नहीं चला। डर की वजह से आरोपी ने रिवॉल्वर को बेड में छिपा दिया। उसके बाद आरोपी ने छोटी बहन को धमकाया और उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया। तीन दिन तक बेटा घर में मां के शव के साथ रहा। शव की गंध आने पर रूम फ्रेशनर डालता रहा। जब उसे लगा कि अब कोई चारा नहीं है तो उसने मंगलवार देर शाम अपने पिता को फोन किया और मां की हत्या होने की जानकारी दी। उसके बाद पिता ने तुरंत पुलिस को फोन करके सूचना दी।
'बिजली मिस्त्री ने मार डाला'
पुलिस ने बताया कि बेटे से घटना के बारे में जानकारी ली तो उसने गुमराह किया और बताया कि बिजली मिस्त्री घर आया था। उसी ने मां की हत्या कर दी है।
कैसे पकड़ा गया उसका झूठ ?
ऐसे में पुलिस ने आरोपी की बहन से पूछताछ की। हालात को समझा। दुर्गंध की वजह से शक हो रहा कि लाश काफी पुरानी है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से कई सवाल किए ?
पुलिस के सवाल थे
तुम्हारी मां की हत्या कब हुई?
कैसे हुई ?
तुम उस वक्त कहां थे ?
तुम्हारी बहन कहां थी ?
तुम्हें हत्या का कब पता चला ?
क्या तुम्हें जब पता चला तो तुमने पुलिस को तुरंत सूचना दी ?
दरअसल, आरोपी की बहन ने पुलिस को काफी कुछ बता दिया था, लेकिन पुलिस को एक सवाल परेशान कर रहा था, वो ये था कि आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद फरार क्यों नहीं हुआ ? शायद इसके पीछे वजह ये रही कि आरोपी शक के घेरे में नहीं आना चाहता था, लिहाजा उसने ये प्लानिंग रची। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज खुल गया। आरोपी ने माना कि उसने ही अपनी मां की हत्या की है। वजह भी साफ थी और वो थी PUBG गेम। पुलिस ने उससे कई और सवाल पूछा। मसलन
हत्या करने के बाद क्या तुम्हें डर नहीं लगा ?
तुम शव के साथ कैसे सोते रहे ?
तुमने अपनी बहन को इस दौरान कुछ खाने के लिए दिया ?
तुमने इस दौरान क्या खाया ?
हत्या करने के बाद शव को कैसे ठिकाने लगाया ?
क्या अकेले ही शव को ठिकाने लगाया ?
खून को किस तरह से साफ किया मसलन सबूत कैसे मिटाए ?
क्या तुम्हारी बहन उस दौरान चिल्लाई नहीं ?
घटना के वक्त तुम्हारी बहन कहां थी ?
तुम्हारी बहन ने घटना को लेकर कैसे रिएक्ट किया था ?
क्या तुम्हारी बहन डर की वजह से कुछ नहीं बोल रही थी या वजह कुछ और है ?
उस दौरान तुमने किस किस को फोन किया ?
तुम्हारी उस दौरान क्या क्या बात हुई ?
क्या उस दौरान तुमने फिर गेम खेली ?
उस वक्त तुम्हारे दिमाग में क्या क्या चल रहा था ?
क्या तुम्हें पकड़े जाने का डर था ?
क्या तुम्हें इस बात का मलाल था कि ये तुमने क्या कर दिया ?
हत्या करने के बाद भागने की कोशिश की थी तुमने ?
क्या किसी दोस्त या रिश्तेदार को सारी घटना के बारे में बताया था तुमने ?
इससे भी ज्यादा सवाल पुलिस ने जब आरोपी के दागे तो सच सामने आ गया।