
संदीप सैनी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Muzaffarnagar News: यूपी में बाबा का खौफ जारी है। अब बदमाश गले में तख्ती और कान पकड़ कर थाने में समर्पण कर रहे है। ताजा मामला है मुजफ्फर नगर का। गले में तख्ती डाले हाथ जोड़कर और कान पकड़ कर दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहपुर थाने में पहुंच गए।
पूरा मामला जानिए
बुधवार को नसीम और नईम नाम के दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश गले में तख्ती डाल कर थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव के समक्ष पहुंच गए। उन्होंने थाना अध्यक्ष के सामने हाथ जोड़ कर ये कसम खाई कि वह भविष्य में अब कभी भी अपराध नहीं करेंगे। अगर वह अपराध करते हुए पाए जाते हैं, तो पुलिस उन्हें जो मर्जी सजा दे सकती है।
इन दोनों ही बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग डेढ़-डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।