
मिस्बा उस्मानी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Crime News : किडनी खराब होने की वजह से एक शख्स परेशान था। उसे ठीक कराने के लिए पैसे की जरूरत थी, लिहाजा वो अपराधी बन गया। ये खुलासा उसने पुलिस के सामने किया। यूपी के बस्ती जिले में पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा, तभी उनमें से एक आरोपी ने ये बात बताई।
पूरा मामला जानिए
मामला परसरामपुर थानाक्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार दंपति से हुई लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि उसकी किडनी खराब है। इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने इस लूट को अंजाम दिया। लूट में आरोपी के दो दोस्त भी शामिल थे।
आरोपियों से लूट के 14 हजार रुपये, हथियार और बाइक बरामद की है। 18 जून को जय प्रकाश वर्मा पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उनके साथ लूटपाट हुई। पुलिस जांच के दौरान सौरभ नाम के शख्स तक पहंची। जब पूछताछ की गई तो उसने जल्द ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके दो दोस्तों हरिनारायण सिंह और प्रिंस सिंह को भी गिरफ्तार कर गया है।
पुलिस पूछताछ में सौरभ ने बताया कि उसकी किडनी खराब है। इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, इसलिए उसने ये जुर्म किया।