मरे हुए डॉक्टर की डिग्री से 10वीं पास करता था लोगों का इलाज, ऐसे पकड़ा गया

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे में एक बेहद अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. यहां पुलिस ने एक ऐसे फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कि मृत डॉक्टर की डिग्री इस्तेमाल करके लोगों का इलाज करता था. रविवार को उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर कद ने खुद इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आरोपी विनोद राय ने केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और पिछले दो सालों से उल्हासनगर शहर के एक अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहा था. इसके लिए वह उस डॉक्टर की डिग्री का इस्तेमाल कर रहा था जिनकी मौत साल 2019 में हो चुकी है.

मधुकर कद ने बताया कि उल्हासनगर नगर निकाय के एक चिकित्सा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान इस धोखाधड़ी का पता चला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया और उसे नोटिस जारी किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फर्जी डिग्री बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़

वहीं, इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले से पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस को फर्जी मार्कशीट, फर्जी टीसी, माइग्रेशन, प्रोविजनल, परीक्षा की खाली और भरी कॉपियां सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ADVERTISEMENT

कई विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़

ADVERTISEMENT

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुधीर कुमार यादव (35), सुजीत कुमार मिश्रा (23) व सचिन कुमार सिंह (31) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों से पूछताछ में सामने आया कि वे निजी विश्वविद्यालयों से संबंध स्थापित करके प्रवेश से लेकर परिणाम तक की सारी व्यवस्थाएं खुद ही करते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों के निजी विश्वविद्यालयों से इनका 'गठजोड़' पाया गया हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT