
’
Mumbai Crime: मुंबई में एक चोर (Thief) चार मंजिला इमारत में चोरी करने घुसा था। इसी दौरान लोगों को खबर हो गई लिहाजा मौके पर पुलिस (Police) को बुला लिया गया। दरअसल के पूरा मामला मुंबई के चर्चगेट (Churchgate) इलाक़े का है। जैसे ही पुलिस की टीमें बिल्डिंग (Building) के इर्द गिर्द पहुंची तो चोर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा और वो चौथी मंजिल के छज्जे पर जाकर बैठ गया।
इस इमारत की हर मंजिल पर पुलिसकर्मी मौजूद थे। चौथी मंजिल पर भी पुलिसकर्मी पहुंच चुके थे लेकिन चोर किसी भी हालत में पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ना चाहता था। चोर पुलिस का ये VIDEO भी वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत की ताकि चोर को गिरफ्तार किया जा सके। कई बार उसको सरेंडर करने की गुहार भी लगाई गई। ये चोर छज्जे से नीचे कूदने की कोशिश में लगा हुआ था और बिल्डिंग के नीचे पुलिसकर्मी चादर ताने खड़े थे और चोर नीचे कूद गया।
इमारत से नीचे गिरने पर चोर बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रोहित महल के रुप में हुई। रोहित वानखेड़े स्टेडियम चर्चगेट इलाक़े के एक बिल्डिंग में चोरी के इरादे से घुसा था।