
’
Delhi Police Used Kareena Kapoor Clip: दिल्ली पुलिस ने करीना कपूर खान की एक शॉर्ट क्लिप का इस्तेमाल किया है। ये इसलिए किया है ताकि लोग इस क्लिप को देखे और यातायात नियमों का पालन करे।
इसमें एक कार बहुत स्पीड से जाते हुए दिख रही है, इसको देखकर रेड लाइट वाले स्थान पर करीना की क्लिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वो कह रही है, 'कौन है ये, जिसने दोबारा मुड़ कर मुझे नहीं देखा।'
वहीं दिल्ली पुलिस ने इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, "Who's that traffic violator? पू को अटेंशन पसंद है, तो ट्रैफिक लाइट्स को भी !"
दरअसल दिल्ली पुलिस ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से उनके कैरेक्टर पू के एक क्लिप का इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट पर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे है। इसको करीना कपूर ने भी शेयर किया है।