Delhi News: दिवाली में 35 लाख बोतल शराब पी गए दिल्ली वाले, व्हिस्की रही सबसे ज़्यादा फेवरेट

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

दिल्ली से कुमार कुणाल की रिपोर्ट

Delhi News: दिल्ली समेत पूरे देश में में दिवाली (Diwali) का जश्न जोर शोर से मनाया गया। चूंकि मौका था और वीकेंड (Weekend) भी। लिहाजा इस दिवाली के मौके पर दो दिनों दिल्ली वालों ने 35 लाख बोतल (Bottle) खोल डालीं। दिवाली सोमवार की थी और सोमवार को ड्राइ-डे था लिहाजा लोगों ने त्योहार के साथ सुरुर का इंतेजाम पहले ही कर लिया था।

जाहिर है कोशिश यही थी कि दिवाली तो रौशन हो ही साथ में पीने पिलाने वालों के जश्न में कोई कसर ना रह जाए। आबकारी विभाग के ताजा आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिवाली से पहले दो दिनों में बिक्री में औसत से लगभग 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जी हां सबसे ज़्यादा बिक्री व्हिस्की के सेगमेंट में हुई है।

कुछ ऐसा रहा आंकड़ा

ADVERTISEMENT

दिल्ली में दिवाली से एक दिन पहले यानि रविवार को लगभग 20 लाख शराब की बोतलों की बिक्री हुई। उससे एक दिन पहले यानि शनिवार को लगभग 15 लाख बोतलें बिकीं। यानि दो दिनों में तकरीबन 35 लाख बोतलों की सेल हो गई। आमतौर पर हर रोज़ 11 लाख बोतल शराब बेची जाती है। यानि 22 लाख बोतलों की जगह 35 लाख बोतल की खरीददारी लोगों ने की। जानकारों की मानें तो दिल्ली में लोग सिर्फ शराब पीना ही पसंद नहीं करते बल्कि दिवाली के मौके पर महंगी शराब गिफ्ट के तौर पर भी दी जाती है और इसलिए ये बढ़ोत्तरी बहुत ज़्यादा चौंकाने वाली नहीं है।

विवादों में घिरे आबकारी विभाग के लिए बड़ी राहत 

ADVERTISEMENT

पिछले कुछ महीनों में आबकारी विभाग से कई सारे विवाद जुड़े रहे। अगस्त के महीने के बाद सीबीआई और ईडी ने पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार की जांच शुरु की। सितंबर के महीने से दिल्ली में शराब बिक्री का जिम्मा फिर से सरकारी एजेंसियों को सौंप दिया गया।

ADVERTISEMENT

सितंबर महीने में तो कमाई अच्छी खासी हुई क्योंकि कारोबारियों और रेस्तरां मालिकों ने अपने लाइसेंस रिन्यू करवाए और लाइसेंस फीस से कमाई का आंकड़ा एक महीने में ही एक हज़ार करोड़ तक पहुंच गया। लेकिन अक्टूबर की शुरुआत नवरात्रों से हुई और बिक्री लुढ़क गई। पहले 15 दिनों में सिर्फ 250 करोड़ की ही कमाई हुई लेकिन दिवाली ने बाज़ार में फिर से रंग भर दिया है।

    यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT