
Delhi Crime news : नई दिल्ली के अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के पास से करीब 90 करोड़ की कोकीन बरामद हुई है. इस मामले में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने लाइबेरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
अधिकािरियों ने बताया कि लागोस से दोहा के रास्ते दिल्ली पहुंचे आरोपी को सोमवार को पकड़ा गया. दरअसल, ये युवक कई बार अपने बयान बदल रहा था और फिर एयरपोर्ट से दूसरी जगह जाने की बात कर रहा था. इसलिए आरोपी के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई. उसी तलाशी के दौरान सफेद रंग के पाउडर वाले आठ पैकेट बरामद किये गए. पड़ताल के दौरान पता चला कि ये पदार्थ कोकीन है. इस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.