
रंजन कुमार त्रिगुण की रिपोर्ट
BIHAR LIQUOR STORY : जहां शराब हो, वहां कुछ भी हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार में, जहां कैमूर में गुरुवार सुबह शराब से लदी एक कार पलट गई। फिर क्या था, लोगों ने शराब लूटना शुरू कर दिया।
पूरा वाक्या जानिए
वाक्या बिहार के कैमूर इलाके का है। यहां अल सुबह एक कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान कार में सवार बदमाश डर कर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने कार की तलाशी ली तो इसमें शराब भरी हुई थी। लोगों ने पुलिस को बताने के बजाए शराब लूटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ महिलाएं शराब की बोतलों को साड़ियों में छुपा कर वहां से ले जाती हुई दिखाई दी।
हालांकि जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शराब की पेटियों को लूटकर लोग वहां फरार हो चुके थे। इस घटना से शराब की तस्करी जैसे सवाल खड़े कर दिए है।