बॉलीवुड की DRUGS COMPANY, सफेद पाउडर का काला सच!

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट की जांच अभी छोटी मछलियों तक ही है, हालांकि धीरे धीरे एनसीबी का शिकंजा बड़ी मछलियों तक पहुंच रहा है, लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। पिक्चर अभी बाकी है, क्योंकि इसमें कई और अध्याय जुड़ने अभी बाकी हैं। कई और खुलासे होने अभी बाकी हैं। आज हम आपको बताएंगे उस किरदार के बारे में जो एनसीबी के सामने ड्रगवुड का हर वो राज खोलेगा जो अभी तक पर्दे में था।

बॉलीवुड में गहरा घुसा हुआ है ड्रग्स रैकेट

सुशांत की खुदकुशी से शुरु हुआ ड्रग्स के काले कारनामों के खुलासे का दौर, अभी भी जारी है। बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या नई नहीं है, संजय दत्त, कंगना रनौत, फरदीन खान, प्रतीक बब्बर जैसे कई फिल्मी सितारे ड्रग्स के चंगुल में फंसने की कहानी दुनिया को बता चुके हैं। मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई देश और विदेश के कई रास्तों से होती है, यहां पर इनकी जबर्दस्त खपत है। पिछले साल नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने अनुमान लगाया था कि मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में हर महीने औसतन 500 किलोग्राम मारिजुआना की खपत होती है और ड्रग माफिया हर महीने करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिल्म इंडस्ट्री में इस रास्ते से आता है ड्रग्स

जाहिर है इसमें सिर्फ बॉलीवुड शामिल नहीं है बल्कि दूसरे लोग भी शामिल हैं. शायद यही वजह है कि मुंबई को भारत की रिटेल ड्रग कैपिटल भी कहा जाता है। ड्रग डीलर्स को मुंबई इसलिए ज्यादा पसंद है क्योंकि यहां पर उनका माल दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर बिकता है। पिछले साल एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मुंबई में एक ग्राम कोकीन की कीमत 5 हजार रुपये हो चुकी है जो कि गोवा की तुलना में लगभग दोगुनी है। मुंबई में कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वाले युवा पीढ़ी के लोग इनके बड़े क्लाइंट माने जाते हैं।

ADVERTISEMENT

भारत में ड्रग्स का बहुत बड़ा है बाज़ार

ADVERTISEMENT

भारत में ड्रग्स अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते आता है, पिछले साल अगस्त में मुंबई में नवा शेवा पोर्ट पर एक हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़े गए थे। इसी तरह इस साल सितंबर के महीने में गुजरात के मुंद्रा के अदानी पोर्ट से 3 हजार किलो हेरोइन बरामद की गई है। ये खेप देश में पकड़ी गई देश की सबसे बड़ी खेप थी,जिसकी कीमत करीब 21 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है। भारत में जो ड्रग्स भेजे जाते हैं उनमें हवाई अड्डों से ज्यादा समुद्री रास्तों का इस्तेमाल होता है।

ये है बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रग पैडलर

लौटते हैं फिल्म इंडस्ट्री में फैले ड्रग जाल की तरफ, NCB की गिरफ्त में आए बच्चे तो इस सफेद पाउडर के काले कारोबार का महज़ मोहरा भर हैं। जैसे जैसे इस उलझी गुत्थी का धागा खुलना शुरू हुआ तो बात KJ तक पहुंच गई। KJ यानी करमजीत सिंह आनंद, ये वो कड़ी है जो बॉलीवुड में ड्रग्स रॉकेट का अहम हिस्सा है। ड्रग पैडलर KJ उर्फ करमजीत सिंह आनंद को एनसीबी ने गिरफ्तार पहले ही कर लिया था। करमजीत पर आरोप है कि वो रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स गैंग से जुड़ा था। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार करमजीत सिंह आनंद ने एनसीबी को बताया है कि उसने सारा अली खान के घर दो बार ड्रग्स कुरियर के जरिए पार्सल भिजवाया, जबकि श्रद्धा कपूर ने 4 बार अपनी गाड़ी में ही करमजीत से ड्रग्स लिया। जिसके बाद एनसीबी ने सारा और श्रद्धा को समन किया।

बालीवुड ड्रग्स रैकट में जुड़े हैं इतने लोग

जानकारी के मुताबिक करमजीत ने NCB को 50 लोगों के नाम बताए हैं जो इस ड्रग गैंग का हिस्सा हैं, ऐसे में बॉलीवुड में खलबली मचना लाजमी है। चलिए अब आपको बताते हैं कैसे जुड़ी ड्रग्स चेन की कड़िया और कैसे करमजीत एनसीबी के हत्थे चढ़ा? NCB ने पहले दो ड्रग पैडलर को पकड़ा -करण अरोड़ा, अब्बास लखानी, फिर इन दोनों ने जैद विलात्रा और बासित परिहार का नाम लिया। जिसके बाद बासित ने पूछताछ में तीन नाम लिए, शौविक च्रकवर्ती, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा। शौविक ने पूछताछ में सूर्यदीप का नाम बताया और दीपेश ने कैजान इब्राहिम का और फिर जब कैजान से पूछताछ हुई तो करमजीत सिंह आनंद का नाम आया और साथ ही अनुज केशवानी और अंकुर अरेंजा का और फिर अनुज से पूछताछ में दो पैडलर ड्वैन और क्रिस कोस्टा का नाम सामने आया। अभी इस मामले में और नाम सामने आ सकते हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT