Suicide News: जोधपुर में मॉडल ने क्यों की खुदकुशी की कोशिश, जान कर हैरान हो जाएंगे !

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

अशोक शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

JODHPUR News : राजस्थान के जोधपुर में मॉडल गुनगुन उपाध्याय की खुदकुशी की कोशिश करने के मामले में ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक एक गैंग राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप के जाल में फंसाना चाहता था और वो गैंग अपने इस काम के लिए गुनगुन का इस्तेमाल करना चाहता था। इसी बात से परेशान होकर गुनगुन ने जान देने की कोशिश की।

अब आया मामले में ट्विस्ट !

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Crime news in Hindi: पुलिस के मुताबिक, उस शातिर गैंग के लोग मॉडल गुनगुन उपाध्याय को ब्लैकमेल कर रहे थे। वो गुनगुन के मार्फत कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाना चाहते थे। इसी मकसद से ब्लैकमेलर गैंग के लोग गुनगुन को भीलवाड़ा लेकर गए थे, लेकिन गुनगुन ने उनका काम करने से इंकार कर दिया था। गैंग के लोग लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे। वो उस पर दबाव बना रहे थे। बस इसी बात से परेशान होकर गुनगुन ने जोधपुर पहुंचते ही होटल लॉर्ड इन की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की। गुनगुन का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। पुलिस ने इस प्रकरण में गैंग के मास्टरमाइंड अक्षत शर्मा और दीपाली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अक्षत और दीपाली भीलवाड़ा के रहने वाले हैं।

कैसे जानती है गुनगुन आरोपियों को ?

ADVERTISEMENT

ब्लैकमेलिंग से क्यों डर गई गुनगुन ?

ADVERTISEMENT

क्या दाल में कुछ काला है ?

डीसीपी (ईस्ट) भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपियों ने गुनगुन के कुछ वीडियो बना लिए थे, जिसके आधार पर वो उसे भी ब्लैकमेल करने लगे थे। आरोपियों ने गुनगुन से कहा, ''भीलवाड़ा में हमारा एक काम है, जो तुम्हें मंत्री से करवाना है।'' आरोपियों का प्लान था कि मॉडल को भेजकर मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसा लेंगे। इसके बाद वो मंत्री से कोई भी काम करवा सकेंगे। जब गुनगुन ने काम करने से मना कर दिया तो अक्षत शर्मा ने दीपाली और एक अन्य लड़की को मंत्री के कार्यालय भेजा, लेकिन उन्होंने वो काम करने से मना कर दिया।

पहले भी अक्षत हो चुका है गिरफ्तार

Suicide News India: पुलिस के मुताबिक, अक्षत शर्मा पहले भी इस तरह के एक ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार हो चुका है। उसने जयपुर में एक डॉक्टर को ब्लैकमेल किया था। अब आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते है पूरी बात। दरअसल आरोपी अक्षत शर्मा ने गुनगुन को शुरुआत में उदयपुर में मॉडलिंग के लिए बुलाया था। कुछ समय गुनगुन ने वहां मॉडलिंग की थी। नवंबर में उसकी तबीयत खराब हुई तो वह वापस जोधपुर आ गई थी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दीपाली ने उसे फोन किया और कहा, ''अगर तुम वापस नहीं आई तो तुम्हारे कुछ न्यूड फोटो और वीडियो हमारे पास हैं। हम उन्हें वायरल कर देंगे।''

अब यहां ये सवाल उठता है कि

क्या वाकई उस वक्त गुनगुन की तबीयत खराब हुई थी ?

या ऐसी कौन सी वजह थी कि वो वापस जाकर काम नहीं करना चाहती थी ?

न्यूड फोटो और वीडियो वाली बात में कितनी सच्चाई है ?

क्या उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था या फिर सच्चाई इससे उलट है ?

कब से उसके साथ ऐसा किया जा रहा था ?

क्या इस सब प्रकरण में गुनगुन की कोई गलती नहीं है ?

क्या गुनगुन ने परिवार को सारी बातें पहले बताई थी ?

सवाल ये भी है कि

क्या गुनगुन ने न्यूड फोटो और वीडियो शूट करवाया था जिसकी वजह से वो डर रही थी ? और अगर ऐसा नहीं था कि

तो गुनगुन डर क्यों रही थी ? वो पुलिस में शुरुआत में शिकायत कर सकती थी।

पुलिस के मुताबिक, वो लोग गुनगुन को लगातार फोन कर धमकाने लगे। इससे परेशान होकर गुनगुन 20 जनवरी को उदयपुर जा पहुंची, जहां से 28 जनवरी को उसे अक्षत, दीपाली और झील नाम की लड़की भीलवाड़ा लेकर गए। इसके बाद गुनगुन को मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने के लिए कहा गया, लेकिन गुनगुन ने रुपये लेने से इंकार कर दिया और वहां से निकल गई। अब यहां सवाल ये भी है कि

ये गैंग कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को क्यों फंसाना चाहते था ?

क्या गैंग को विश्वास था कि मंत्री इनकी चाल में फंस जाएगा ?

क्या मंत्री की कमियों के बारे में ये गैंग जानता है ?

आखिर कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को ही क्यों चुना गया ?

ऐसा कौन सा काम गैंग मंत्री के मार्फत करवाना चाहता था ?

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद भीलवाड़ा से गुनगुन वापस उदयपुर आ गई। इसके बाद अक्षत और दीपाली उसे और ज्यादा परेशान करने लगे। तंग आकर गुनगुन ने अपने पिता को सारी परेशानी बता दी और जोधपुर लौटने की बात कही। 30 जनवरी को गुनगुन उदयपुर से निकली। जोधपुर पहुंचने के बाद घर जाने के बजाए वो सीधे होटल लॉर्ड इन में चली गई। वहां वो होटल की छत पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी।

अब यहां सवाल ये भी है कि

अगर गुनगुन ने अपने पिता को सारी बातें बता दी थी तो फिर उसने सुसाइड करने के कोशिश क्यों की ?

इसके बाद उसके भाई ने आरोपियों के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसकी जांच एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव को दी गई है। पुलिस ने अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोग रडार पर है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी।

MISS USA : चेल्सीप क्रिस्ट (Cheslie Kryst) ने की खुदकुशी !Rohini Court Blast केस में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत में की खुदकुशी की कोशिश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT