
एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में पोर्न मार्केट की कुल संपत्ति करीब 100 बिलियन डॉलर है. यानी लगभग 740 हजार करोड़ रुपये. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं. इस साल पाकिस्तान का कुल बजट करीब 848 हजार करोड़ रुपये का रहा. मतलब ये कह सकते हैं कि पाकिस्तान का जितना कुल बजट है, पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) की लगभग उतनी ही कमाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पोर्न इंडस्ट्री से जितनी कमाई होती है उन पैसों से कम से कम दुनिया के 4.8 अरब लोगों का पेट भरा जा सकता है.
पूरी दुनिया में 250 लाख पोर्न वेबसाइट्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में 250 लाख पोर्न वेबसाइट्स (Porn Websites) हैं. ये आंकड़ा दुनिया की कुल वेबसाइटों का करीब 12 प्रतिशत हैं. यानी हर 100 में से 12 वेबसाइट पोर्नोग्राफी कंटेंट वाली हैं. इन वेबसाइट्स पर दुनिया में लोग औसतन 10 मिनट 13 सेकेंड का वक़्त गुजारते हैं. जबकि इंडिया में ये औसत 8 मिनट 23 सेकेंड का है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दुनिया में 30 प्रतिशत ट्रैफिक पोर्न वेबसाइट्स का ही है. यानी तक़रीबन एक तिहाई इंटरनेट ट्रैफिक पोर्न वेबसाइट्स से गुजरता है.
दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट Xvideos, हर महीने 35 करोड़ यूनिक विजिटर्स
दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट्स Xvideos है. इस वेबसाइट के 4.4 बिलियन यानी 440 करोड़ पेज व्यूज (Page Views) हैं. हर महीने इस वेबसाइट पर 350 मिलियन यानी 35 करोड़ यूनिक विजिटर्स आते हैं. ऐसे में इन वेबसाइट्स पर आने वाले विज्ञापन की कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है. यही वजह है कि दुनिया की टॉप-4 पोर्न वेबसाइट्स को जितना गूगल पर सर्च कर लिया जाता है उससे कम ही वीकिपीडिया को देखा जाता है.
भारत में पोर्न साइट बैन, फिर भी ऐसे देख रहें यूजर्स
वैसे तो भारत में आधिकारिक तौर पर पोर्न बैन है। इस तरह तकनीकी तौर पर पोर्न की कई नामी वेबसाइट ओपन नहीं की जा सकतीं. लेकिन मिरर डोमेन यानी यूआरएल (URL) में थोड़े बदलाव के साथ कोई भी इन वेबसाइट को देख सकता है. उदाहरण के लिए, यही किसी पोर्न साइट का डोमेन .com है तो यूजर्स उसे .net पर देख लेते हैं। इस डोमेन पर भी वही कंटेंट होते हैं जो मेन डोमेन यानी डॉट कॉम पर होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में भारत में पोर्न साइट के ट्रैफिक में 95 फीसदी का इजाफा हुआ था.
दुनिया में पोर्न देखने में भारत 15वें पर, देश में दिल्ली टॉप पर
पोर्न हब (Porn Hub) की 2019 में आई रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में पोर्न देखने के मामले में भारत 15वें स्थान पर है. पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर जापान है. हालांकि, वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत तीसरे स्थान पर था. इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 18 से 24 साल के युवा सबसे ज्यादा करीब 32 फीसदी पोर्न वेबसाइट देखते हैं.
वहीं, इंडिया की बात करें तो पोर्न देखने के मामले में दिल्ली नंबर-1 है. पोर्न वेबसाइट पर भारत में सबसे ट्रैफिक दिल्ली से ही आता है। देश की राजधानी दिल्ली से सबसे ज्यादा 39 फीसदी ट्रैफिक है।