अब क्या ही बचा है राज कुंद्रा के लिए कहने को. कमाई के चक्कर में राज कुंद्रा ने ऐसी कालिख पुताई कि मुंह छुपाई के लिए जगह नहीं बची. कुंद्रा का चरित्र आरोपों की डर्टी पिक्चर का जिंदा इश्तहार बन गया है,पुलिस कहती है कि बेलगाम बेशर्मी के बीच कुंद्रा ने नीली फिल्मों का उद्योग रच लिया था. सारी शराफत हॉट शॉट नाम के ऐप पर अपलोड होती रही.
कहते हैं बुद्धि का मेल अगर काले कारोबार से हो जाए तो पेट के बल पड़ा आदमी भी मुनाफा कूट देता है,घर में टकसाल खुल जाती है और कुंद्रा के साथ तो यहां सब कुछ था. खूबसूरत लड़कियां थीं, रुपहले परदे का ग्लैमर था, मायानगरी की माया थी, फिल्मी दुनिया की चकाचौंध थी और इन सबसे फला फूला था,कुंद्रा का नीला धंधा.
अश्लील फिल्मों के जिस केस में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसकी शुरुआत करीब पांच महीने पहले चार फरवरी को हुई थी, जब मुंबई के मालवाणी थाने में पहुंच कर एक महिला ने कुछ सनसनीखेज खुलासे किए थे तब केस दर्ज हुआ था. और तभी क्राइम ब्रांच ने जांच शुरु की थी.
आरोपों के मुताबिक कुंद्रा मलाड पश्चिम के एक बंगले में अश्लील फिल्म की शूटिंग कराते थे. कुंद्रा अश्लील वीडियो की डीलिंग करते थे . उनके हॉटशॉट नाम के ऐप पर वीडियो अपलोड होता था. इतना ही नहीं आरोपों के मुताबिक कुंद्रा एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे. इस ग्रुप के कुल 5 लोग शामिल थे. ग्रुप में अश्लील फिल्मों के कारोबार पर चर्चा होती थी. मॉडल को लाना,शूटिंग,सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट पर बात होती थी.
पुलिस के मुताबिक कुंद्रा की कंपनी Viaan के अकाउंट में विदेशी पैसा है. इसकी जनकारी जुटाने के लिए कुंद्रा का फोन सीज़ किया गया है.कुंद्रा को पुलिस ने किला कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उनकी कंपनी के आईटी हेड रेयान और कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
जाहिर सी बात है कि कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर सर उठाएं हैं. 8 बरस पहले सट्टेबाजी के खेल में वो जेल जाते जाते बचे थे. मगर इस बार उनकी आजाद जिंदगी पर नीली फिल्मों के आरोप ने लिख दिया है.
क्या है राज कुंद्रा की शख्सियत
शिल्पा शेट्टी का पति होने के अलावा राज कुंद्रा की छवि एक सफल बिजनेसमैन की भी है. एक ऐसा बिजनेसमैन जो अपने दम पर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ा है. उनकी जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
कुंद्रा के पिता ने उन्हें 18 साल की उम्र में ही अपना काम शुरू करने का अल्टीमेटम दे दिया था. हाईस्कूल पास राज कुंद्रा पिता के कहने पर अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़े थे. राज घर से थोड़े पैसे लेकर दुबई गए और वहां हीरे का व्यापार करने वालों से मिले लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद वो नेपाल चले गए,नेपाल से पशमीना शॉल खरीदी और उसे बिट्रेन के कुछ ब्रांडेड स्टोर्स में बेचना शुरू किया.
इस कारोबार में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली. पशमीना शॉल के कारोबार में सफलता मिलने के बाद वो एक बार फिर हीरे का कोराबार करने दुबई पहुंचे. इसबार जैसे कामयाबी उनका इंतजार कर रही थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर की 10 बड़ी कंपनियों में उनकी मालिकाना हिस्सेदारी है.