
’
UP Mau Crime News : जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे, बीवी और दो सालों को अब भगोड़ा (Absconder) घोषित कर दिया गया है. इससे पहले इन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था. इन आरोपियों को अब कोर्ट में पेश होने या फिर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई है. ये चेतावनी यूपी की मऊ पुलिस (Mau Police) ने जारी की है. अगर ये कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है.
इस संबंध में मऊ पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है. यहां के एसपी अविनाश पांडे ने वीडियो में कहा है कि सभी आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है. इन्हें जल्द ही कोर्ट के सामने पेश होना होगा या फिर गिरफ्तारी देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर इनकी कुर्की की जाएगी. इससे पहले, पुलिस की एक टीम इनके गाजीपुर जिला स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
क्या है पूरा मामला
मऊ पुलिस के अनुसार, साल 2020 में थाना दक्षिण टोल में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. इस केस में मुख्तार अंसार की पत्नी आफ्सा अंसारी के साथ ही इनके साले अनवर शहजाद और अतीफ उर्फ सरजील रजा भी नामजद थे. 21 अक्टूबर 2021 को इससे जुड़े सबूत भी कोर्ट में भेज दिए गए थे.
इसके अलावा, मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ अवैध शस्त्र लाइसेंस के मामले में एफआईआर दर्ज है. ये मामला थाना महानगर में दर्ज है. इस केस में भी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. बताया जा रहा है कि सभी तरह की कानूनी कार्रवाई के बाद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए इसलिए अब भगोड़ा घोषित कर दिया गया.