UP Crime News: रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छह से सात लड़के एक लड़की को हाथों में लाठी-डंडे से घेरकर धमकाते नजर आए. पता चलने पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
रविवार की शाम को करीब 5 बाइकों पर सवार लड़को ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़क पर हुडदंग मचा रहे थे. यही लड़के एक लड़की को डरा धमका भी रहे हैं. लड़की हाथ जोड़कर युवकों से गुहार भी लगा रही थी.
वीडियो में दिख रहा है कि सभी युवक एक लड़की को घेर कर उसे धमका रहे हैं. इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जैसे ही सोशल प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल हुआ तो SSP आकाश तोमर तक भी पहुंचा. हालांकि संबंधित थाना पुलिस को इस को मामले को कोई पता नहीं था. SSP ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.