
सिद्धार्थ गुप्ता के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Banda Crime News : 'बात नहीं मानी तो कर दूंगा फेल...' ये कहा एक टीचर ने। इतना ही नहीं, इस शख्स ने बच्चियों से छेड़छाड़ की और रेप की भी कोशिश की। वाक्या है यूपी के बांदा का। टीचर ने परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हुए तीन नाबालिग बच्चियों से ये बातें कही।
पूरा मामला जानिए
मामला बिसंडा थानाक्षेत्र के ओरन इलाके का है। तीनों नाबालिग बच्चियां गांव के मिडिल स्कूल में पढ़ती हैं। वो आपस में सहेलियां हैं और उनकी उम्र 12 साल है। आरोप है कि टीचर ने तीनों को एक-एक करके स्कूल के कमरे में बुलाया फिर उनसे छेड़छाड़ के बाद रेप की कोशिश भी की।
बच्चियों ने जब इसका विरोध किया तो टीचर ने उन्हें डराया, धमकाया और कहा कि वो उन्हें परीक्षा में फेल कर देगा। साथ साथ ये भी कहा कि अगर ये बात घर पर बताई तो अंजाम बुरा होगा। टीचर की इस हरकत से पीड़ित बच्चियों के परिजनों में गुस्सा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।