
Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर जिले में दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां महिला ने अपने लिव इन पार्टर (Live in Partner) के साथ मिलकर अपनी ढाई साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद अपनी बेटी के शव को ट्रेन से बाहर फेंक दिया.
पुलिस ने हत्या की आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची का शव पुलिस को फतूही रेलवे स्टेशन के पास मिला.
मृतक की बच्ची का नाम किरण था. किरण की मां सुनीता अपने पति को छोड़कर पिछले कुछ महीनों से अपने लिव-इन पार्टर सन्नी के साथ रह रही थी. सुनीता किरण को लेकर सन्नी के साथ ही रह रही थी और काफी लंबे समय से दोनों लोग बच्ची को मारने का प्लान बना रहे थे.
आरोपियों ने मिलकर पहले घर में ही बच्ची की गला दबाकर हत्या करदी. बादमें शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे और दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बेठ गए. रास्ते में फतूही स्टेशन आया और एक नहर में अपनी बेटी किरण की लाश को फेंक दिया. पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच गई और आरोपी मां और उसके प्रेमी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया.