
धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP CRIME NEWS : मध्य प्रदेश के इंदौर (INDORE) में एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी को पहले मायके छोड़ आया और उसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। इसका पता उसकी पत्नी को फेसबुक से चला। महिला ने इस बाबत थाने में शिकायत दी है।
ऐसी कौन सी वजह रही अपनी पत्नी को छोड़ने की ?
मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बागड़दा का है। यहां बबीता परमार की 6 साल पहले राजेश परमार से शादी हुई थी। राजेश ट्रांसपोर्ट का काम करता है। जब बबीता प्रेगनेंट थी, तब उसका पति उसे मायके छोड़ आया था। अब उसने एक बच्ची को जन्म दिया है, लेकिन वो उस वक्त हैरत में पड़ गई, जब राजेश ने फेसबुक में एक दूसरी महिला के साथ फोटो शेयर कर दी। महिला ने कहा, जब उसने अपने ससुर कनीराम को फोन किया तो उन्होंने चुप रहने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने कहा पति ने भी दूसरे नंबर से कॉल कर उसे धमकाया।
महिला को पता चला कि दो सप्ताह पहले ही उसके पति ने दूसरी युवती को भगाकर उससे शादी कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।