
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Lucknow Hungama : लखनऊ में एक नॉनवेज प्वाइंट पर जमकर हंगामा हुआ। यहां एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूरा मामला जानिए
लखनऊ की गऊघाट की रहने वाली पीड़िता अपने देवर के साथ मेडिकल कॉलेज पर नॉनवेज प्वाइंट पर खाना खाने गई थी। वहां पर पहले से कार सवार युवक खाना खा रहे थे। कार हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई।
पीड़िता का आरोप है कि जैसे ही वो स्कूटी पर देवर के साथ खाना लेकर आगे बढ़ी तो कार सवार युवकों ने शीशा खोलकर अपशब्द कहें। विरोध करने पर युवकों ने स्कूटी को रोका और महिला व उसके देवर के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान महिला का पति भी मौके पर पहुंच गया। बाद में उन्होंने पुलिस में शिकायत की। अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।