
’
Delhi Crime News: रेप के इस मामले में दिल्ली के सागरपुर (Sagarpur) थाने की पुलिस ने मुकदमा (Case) दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिली शिकायत (Complaint) के मुताबिक पीड़ित अपने परिवार (Family) के साथ वेस्ट सागरपुर इलाके में रहती है। पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा गया है कि नारायणा में रहने वाला एक शख़्स ने लड़की के साथ कई महीनों तक रेप (Rape) किया।
आरोपी का नाम रणदीप है, जिस से लड़की की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद एक दिन लड़के ने धोखे से उसका अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। लड़की का Nude वीडियो बनाने के बाद लगातार आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है और यही धमकी दे देकर अपनी लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
लड़की से कई बार रेप होने के बाद लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और लड़की का गर्भपात करा दिया था। इसी बीच लड़की को पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है जो बात उसने लड़की से छुपा रखी थी इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। राजधानी दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।
Crime News in Hindi : यूं तो दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस सके तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी कई बड़े कदम उठाए थे। जिसके तहत दिल्ली के 9 थानों में महिला एसएचओ की नियुक्ति भी गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली के 6 जिलों की कमान भी महिला आईपीएस अधिकारियों के हवाले की थी लेकिन फिर भी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों मे कमी नहीं आई।