
’
तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Crime News: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक आठ साल की बच्ची से दरिंदगी का एक मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, बच्ची के ही मकान में रहने वाले एक युवक ने अपनी बहन की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी भाई व बहन की तलाश कर रही है।
पूरा वाक्या जानिए
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक व उसकी बहन पीड़ित बच्ची के ही मकान में रहते थे। बच्ची शुक्रवार को घर पर थी, तभी आरोपी की बहन उसे अपने कमरे में ले गई। उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बच्ची बेहोश हो गई, लेकिन जब बच्ची को होश आया तो उसके पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था। वह रोती अपने परिजन के पास पहुंची, जिसके बाद लड़की की मां उसे अस्पताल ले गई। अस्पताल में जांच करने के बाद पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है।
इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।