
’
BJP female spokesperson Sexual harassment Complaint: BJP की महिला प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि उनका नाम गलत जानकारी के साथ PORN वेबसाइट पर डाला दिया गया है। इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला प्रवक्ता के साथ ये वाक्या हुआ। उनका नाम पोर्न वेबसाइट पर डालकर उन्हें बदनाम करने का कोशिश की गई। वेबसाइट पर कुछ अश्लील वीडियो भी डाले गए हैं, जिन्हें उनका बताकर लोगों से देखने के लिए कहा गया है।
उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ शरारती तत्वों ने उन्हें बदनाम करने की नीयत से उनका नाम पोर्न वेबसाइट पर डाल दिया है। उन्हें इस बात की जानकारी शनिवार देर शाम को उस समय लगी, जब उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें फोन कर बताया।
उन्होंने तुंरत अपना नाम सर्च किया तो जानकारी सही निकली। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी।